Saturday, October 29, 2022

कैमूर पुलिस ने 494 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार भेजा जेल

कैमूर पुलिस ने 494 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार भेजा जेल 


रामपुर(कैमूर) प्रखंड से दिनेश तिवारी की रिपोर्ट


रामपुर (कैमूर) पुलिस अधीक्षक कैमूर के निर्देशानुसार जिले में शराब सेवन, शराब बिक्री, शराब परिवहन, शराब तस्करी शराब धंधेबाजों,शराब माफियाओं एवं शराब व्यवसायियों के  विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष समकालीन अभियां ट्रैक्टर में गुप्त सूचना के आधार पर करमचत थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध महुआ शराब की बड़ी को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है वही दो शराब तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है पुलिस द्वारा 494 लीटर अवैध महुआ शराब को बरामद किया है इस मामले में दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है इस संदर्भ में करमचट थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम ने बताया कि गुप्त सूचना मिला की शिवपुर नदी के किनारे भारी मात्रा में शराब बनाया जा रहा है एवं शराब की बिक्री भी किया जा रहा है जहां शराब पीने के लिए तेलारी, चेनारी, एवं मुंजिया से लोग आ रहे हैं  सूचना का सत्यापन एवं करवाई हेतु थानाध्यक्ष द्वारा दल बल के साथ छापेमारी व करवाई में घटनास्थल से 494 लीटर अवैध महुआ शराब को बरामद करते हुए पांच तस्करों में से दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया तथा तीन घटनास्थल से फरार होने में कामयाब रहे। सभी पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए दो को जेल भेज दिया गया। तीन फरार शराब तस्कर को गिरफ्तारी हेतु
 लगातार छापेमारी किया जा रहा है।  एवं भारी मात्रा में शराब बनाने का उपकरण बरामद किया गया।  मौके से दो शराब तस्कर ललन चौधरी पिता बबन चौधरी भुअर चौधरी पिता रामनाथ चौधरी साकिम शिवपुर, थाना करमचत, जिला कैमूर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जबकी तीन शराब धंधेबाज भागने में सफल रहे। उक्त की गिरफ्तारी हेतु लगाकर छापेमारी किया जा रहा है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...