Wednesday, October 26, 2022

प्रखंड स्तरीय रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं उपादान वितरण

प्रखंड स्तरीय रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं उपादान वितरण



 अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट
अरवल , संयुक्त कृषि भवन, अरवल के प्रांगण में प्रखंड स्तरीय रबी कर्मशाला - सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता  प्रखंड कृषि पदाधिकारी निरंजन कुमार भारद्वाज ने किया. तथा उद्घाटन प्रखंड प्रमुख कुंती देवी के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया. मंच का संचालन कृषि समन्वयक  जयप्रकाश नारायण शर्मा के द्वारा किया गया.  कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा कृषि विभाग में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया. किसानों से उनकी समस्या एवं सुझाव सुना गया तथा उनके निदान के बारे में बताया गया. पौधा संरक्षण विभाग से फसल सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत रबी फसल का शत्-प्रतिशत् बीज टीकाकरण कराने तथा बीज की उपचार के पश्चात ही बोआई करने को कहा गया.मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने के लिये रसायनिक खाद का प्रयोग कम तथा जैविक खाद को अपनाने के लिये किसानों को प्रेरित किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य रबी बीज वितरण का प्रचार-प्रसार कृषि यात्रिकरण योजना का लाभ, बीज टीकाकरण एवं फसल में लगने वाले कीट व्याधि रोगों के निवारण एवं उपचार के बारे बताया गया. वरीष्ट वैज्ञानिक के द्वारा समय पर बुआई हेतु अनुशंसित बीज का ही प्रयोग करने हेतु बताया गया.
रबी कर्मशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम में संयुक्त रूप से नोडल पदाधिकारी सहायक क़ृषि अभियंत्र पदाधिकारी सगुपता अकवरी के साथ-साथ क़ृषि वैज्ञानिक सी० के चौरसीया,  प्रखंड उद्यान पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक  सतीश कुमार, किसान भूषण रामजन्म सिंह सभी कृषि समन्वयक, सभी किसान सलाहकार एवं प्रखंड अरवल के किसानों ने भाग लिए.

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...