राष्ट्रपिता एवं शास्त्री की जयंती पर किंजर, करपी,शहर तेलपा पुलिस का फ्लैग मार्च
करपी (अरवल) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस पर फ्लैग मार्च निकाला इस अवसर पर महिला कॉन्स्टेबल के साथ-साथ थाना में पदस्थापित कई अधिकारी एवं पुलिसकर्मी साथ थे फ्लैग मार्च किंजर, करपी, एवं शहर तेलपा कि पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में चौक चौराहे तक फ्लैग मार्च निकाला वहीं एनएच 110 के कुर्था मोड़ किंजर बाजार पुनपुन नदी पुल होते मिर्जापुर ग्राम तक गई फिर वहां से फ्लैग मार्च लौटकर किंजर थाना में आ गया फ्लैग मार्च का नेतृत्व थाना अध्यक्ष दुर्गानंद मिश्र कर रहे थे शहर तेलपा ओपी अध्यक्ष फूलचंद कुमार तो रामपुर चौरम थाना अध्यक्ष मनोज सिंह एवं करपी थाना अध्यक्ष ने फ्लैग मार्च में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का तस्वीर लेकर लोग चल रहे थे l
