Wednesday, October 19, 2022

कलयुग का असली चेहरा बेटे ने मां को जिंदा जलाने का किया प्रयास

कलयुग का असली चेहरा बेटे ने मां को जिंदा जलाने का किया प्रयास


 कलेर से नौशाद अहमद की रिपोर्ट


कलेर प्रखंड के आग़ानूर गांव में रिश्ते को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है। बुधवार को आपसी विवाद में एक कलयुगी बेटे ने अपने पुत्र के साथ मिलकर अपने मां को जलाने के लिए उसके शरीर पर केरोसिन तेल डाल दिया और उसे जलाने की कोशिश की। गनीमत रही कि केरोसिन तेल डालने के बाद महिला के दूसरे पुत्र ने बीच बचाव किया और ग्रामीणों की मदद से महिला को सुरक्षित घर से बाहर निकाल कर उसे नहलाया गया। बीच-बचाव करने आए महिला के दूसरे पुत्र 40 नारद चंद्रवंशी पिता सीताराम चंद्रवंशी को उसके भाई मनोज चंद्रवंशी ने पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इधर मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने आई नारद चंद्रवंशी की पत्नी अनीता देवी और मां शकुंतला देवी के साथ भी मारपीट की गई जिससे तीनों घायल हो गए तीनों घायलों को ग्रामीणों की मदद से सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां तीनों का इलाज किया जा रहा है। इस मामले में पीड़ित शकुंतला देवी ने बताया कि मेरे बड़े पुत्र मनोज चंद्रवंशी और पोता मनीष चंद्रवंशी आपसी विवाद में मुझे जलाने की कोशिश की और शरीर पर केरोसिन तेल डाला डाला के बीच बचाव में आए छोटे पुत्र के साथ मारपीट की गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों घायलों का इलाज किया जा रहा है इस मामले में अब तक कलेर थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है|श

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...