मुख्य सड़क पर पलटा ट्रक बाल-बाल बचे लोग
कलेर से नौशाद अहमद की रिपोर्ट
कलेर बेलसार भया सोहसा रोड पर बालू लोडेड ट्रक पलट जाने से सुर्खियों में है। हालांकि ट्रक पलटने के दौरान जान की क्षति तो नहीं हुई किंतु इस ग्रामीण सड़क को लेकर यह दुर्घटना मूक आवाजों में कुछ कह रही है। घटना सोहसा चंदा नाम से विख्यात पथ उपाध्याय बिगहा गांव के समीप सुनसान जगह पर हुई है यही कारण है की रोड जाम नहीं हो सकी। जब से बालू खनन को लेकर सोहसा सोन नदी बालू घाट को चयनित किया गया है तब से ऐसी दुर्घटनाओं को लेकर लोग आशंकित रहते हैं। गनीमत था की संकरी जगह पर इस तरह की दुर्घटना नहीं घटी अन्यथा यहां के लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो सकता था। जैसा कि सड़क के अगल-बगल रहने वाले लोगों का कहना है कि अभी तो शुरुआत है बाद में इस तरह की घटना शंभावी है। सड़क की हालत चिंताजनक हो गई है जिस पर लोग पैदल नहीं चल सकते उस पर हैवी वाहन का परिचालन हो रहा है ऐसी स्थिति में इस तरह के अनेकों घटनाएं होना संभव है। भले ही इस दुर्घटना में जान की क्षति नहीं हुई है जैसा कि स्थानीय लोगों ने बताया किंतु कुछ लोगों का कहना है कि चालक एवं उपचालक मौके से फरार है।
