Wednesday, October 19, 2022

मुख्य सड़क पर पलटा ट्रक बाल-बाल बचे लोग

मुख्य सड़क पर पलटा ट्रक बाल-बाल बचे लोग



 कलेर से नौशाद अहमद की रिपोर्ट

कलेर बेलसार भया सोहसा रोड पर बालू लोडेड ट्रक पलट जाने से सुर्खियों में है। हालांकि ट्रक पलटने के दौरान जान की क्षति तो नहीं हुई किंतु इस ग्रामीण सड़क को लेकर यह दुर्घटना मूक आवाजों में कुछ कह रही है। घटना सोहसा चंदा नाम से विख्यात पथ उपाध्याय बिगहा गांव के समीप सुनसान जगह पर हुई है यही कारण है की रोड जाम नहीं हो सकी। जब से बालू खनन को लेकर सोहसा सोन नदी बालू घाट को चयनित किया गया है तब से ऐसी दुर्घटनाओं को लेकर लोग आशंकित रहते हैं। गनीमत था की संकरी जगह पर इस तरह की दुर्घटना नहीं घटी अन्यथा यहां के लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो सकता था। जैसा कि सड़क के अगल-बगल रहने वाले लोगों का कहना है कि अभी तो शुरुआत है बाद में इस तरह की घटना शंभावी है। सड़क की हालत चिंताजनक हो गई है जिस पर लोग पैदल नहीं चल सकते उस पर हैवी वाहन का परिचालन हो रहा है ऐसी स्थिति में इस तरह के अनेकों घटनाएं होना संभव है। भले ही इस दुर्घटना में जान की क्षति नहीं हुई है जैसा कि स्थानीय लोगों ने बताया किंतु कुछ लोगों का कहना है कि चालक एवं उपचालक मौके से फरार है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...