अरवल जिला वार्ड महासंघ के संरक्षक के रूप में संरक्षक सत्येंद्र राय को बनाया गया
अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट
अरवल जिला अंतर्गत सदर प्रखंड के अंबेडकर वाचनालय में वार्ड जिला महासंघ का एक बैठक किया गया जिसकी अध्यक्षता अरवल प्रखंड के वार्ड महासंघ अध्यक्ष प्रवेज साबरी ने किया और बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में आए भारतीय जनता पार्टी के पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता श्रीमान सत्येंद्र राय जी को माला अर्पण करते हुए भव्य स्वागत किया गया एवं जिला वार्ड महासंघ के जिला अध्यक्ष मनीष पासवान एवं अरवल पांचो प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष और जिले के उपस्थित तमाम वार्ड सदस्यों की सहमति से नवनियुक्त अरवल जिला वार्ड महासंघ के संरक्षक के रूप में अरवल वार्ड महासंघ संरक्षक श्रीमान सत्येंद्र राय जी को चयन किया गया और वार्ड सदस्यों के द्वारा बताया गया की अरवल जिले के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी पंचायत सचिव एवं मुखिया के मिलीभगत से जिले में वार्ड सदस्यों पर शोषण किया जा रहा है एवं उनके राज्य सरकार द्वारा दी गई हक अधिकार को हनन किया जा रहा है सात निश्चय फेस वन के अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण गली नली पक्की करण निश्चय योजनाओं को धरातल पर कार्य कराने हेतु वार्ड की (वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समितियों) को अधिकार दी गई थी और वार्ड सदस्यों ने काफी मेहनत मशक्कत कर कर पिए जल एवं गली- नल्ली का कार्य धरातल पर उतारने का काम किया है सात निश्चय फेज टू अंतर्गत जब सरकार ने कानून और नियम में बदलाव लाया ही नहीं तो नल्ली गली योजनाओं की राशि पंचायत सचिव एवं मुखिया के द्वारा कैसे खर्च की जा रही है जो बिल्कुल असंवैधानिक और राशि की दुरुपयोग एवं बंदरबांट करने का काम पंचायत सचिव एवं मुखिया जी के द्वारा किया जा रहा है योजनाओं की राशि वार्ड की (वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति) के खाते में ट्रांसफर हस्तांतरित करना होता है पंचायत सचिव को लेकिन राशि की हस्तांतरित नहीं कर खुद हड़पने का काम पंचायत सचिव एवं मुखिया कर रहे हैं दिनांक- 21/09 /2022 को पंचायती राज विभाग बिहार पटना के निर्देशक डॉ रंजीत कुमार सिंह के द्वारा एक चिट्ठी प्राप्त हुई है जिसमें यह स्पष्ट लिखा गया है कि ग्राम पंचायतों में प्राथमिकता के आधार पर नल्ली गली का क्रियान्वयन कार्य वार्ड की (वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति) के द्वारा कराई जाती है लेकिन यहां धरातल पर कुछ और नजारा देखने को मिल रहा है ग्राम पंचायत सचिव एवं मुखिया जबरन गली- नल्ली का कार्य खुद करा रहे हैं वार्ड सदस्यों को धमका कर जो बिल्कुल जांच का विषय है जांच उपरांत कर इन सभी पंचायत सचिवों एवं मुखिया पर कार्यवाही होनी चाहिए यह अरवल जिला वार्ड महासंघ मांग करती है राज्य सरकार से और वक्ताओं ने बहुत सारी बातें जिला वार्ड महासंघ संरक्षक श्रीमान सत्येंद्र राय जी से रखी है अरवल जिले के वार्ड महासंघ संरक्षक चयनित होने के की खुशी में बधाई देने वालों में- कलेर प्रखंड वार्ड सॉन्ग अध्यक्ष इंदल कुमार सिंह करपी प्रखंड वार्ड संघ अध्यक्ष दुलारचंद यादव जी भारतीय जनता पार्टी के अरवल जिला अध्यक्ष अजय जी पासवान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संयोजक परशुराम वर्मा जी सामाजिक नेता शंकर सिंह जी वार्ड सदस्य सुशीला देवी जी उप मुखिया विनोद जी अनुपम देवी जी अर्जुन रजक दयानंद कुमार धनंजय कुमार रीता देवी मेनका देवी नागेंद्र यादव विजय यादव भरत कुमार सैकड़ों तादाद में वार्ड सदस्यों ने बधाई देने का काम किया
