Thursday, October 20, 2022

पुलिस अधीक्षक ने नेहरू युवा केंद्र के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया

पुलिस अधीक्षक ने नेहरू युवा केंद्र के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया



 अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट
अरवल, नेहरू युवा केंद्र  एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया  जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन  स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गोदानी सिंह महाविद्यालय परिसर में  आयोजित किया गया  इस कार्यक्रम का उद्घाटन हिमांशु शंकर त्रिवेदी जिला पुलिस अधीक्षक अरवल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के साथ युवाओं के राष्ट्र के प्रति विचारों को एक मंच प्रदान किए जाने के उद्देश्य से 6 विभिन्न कार्यक्रम जैसे चित्रकला प्रतियोगिता कविता प्रतियोगिता फोटोग्राफी प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता ए वीवं युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में जिला अरवल से  युवाओं ने भाग लिया कार्यक्रम का अध्यक्षता एवं नेतृत्व सागर महेश्वरी जिला युवा अधिकारी के द्वारा किया गया जिला पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा भारत का परिदृश्य 2047 का कैसा होना चाहिए इस पर युवाओं को संबोधित किया कार्यक्रम में कुशवाहा चंदन कुमार निर्भय सिंह रामेश्वर सिंह द्वारा युवाओं को संबोधित किया। सभी कार्यक्रमों के 3 सदस्य चयन समिति के द्वारा पुरस्कार के लिए चयनित किया गया पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम सुजीत कुमार द्वितीय सुधीर कुमार तृतीय शाहीन परवीन, कविता लेखन मैं प्रथम चांदनी खातून द्वितीय पूजा कुमारी तृतीय रेनू कुमारी, फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम सौरभ कुमार द्वितीय राजेश कुमार तृतीय अनन्या कुमारी, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम सूरज कुमार द्वितीय पायल कुमारी तृतीय परीक्षित कुमार, सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रथम उदित नारायण ग्रुप द्वितीय पायस मिशन स्कूल एवं तृतीय खुश प्रेमी ग्रुप तथा युवा संवाद प्रतियोगिता में प्रथम पायल कुमारी द्वितीय सूरज कुमार तृतीय हिमांशु राज चतुर्थ विक्की कुमारी को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो तथा पुरस्कार की राशि पुलिस अधीक्षक अरवल के द्वारा प्रदान किया गया कार्यक्रम के सफल आयोजन में राजेश कुमार सिन्हा कार्यक्रम सहायक निशांत कुमार सहायक रामाधार सिंह एवं मोहम्मद आरिफ हुसैन कौशल किशोर कुमार सत्येंद्र कुमार  सुमन कुमारी नीरज कुमार आलोक कुमार उर्मिला कुमारी सिंधु कुमारी प्रेमलता कुमारी  ने सहयोग किया

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...