Thursday, October 20, 2022

प्राथमिक विद्यालय छक्कन बिगहा में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी की हुआ आयोजन

प्राथमिक विद्यालय छक्कन बिगहा में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी की हुआ आयोजन


 करपी से  उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट

करपी।स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय छक्कन बिगहा में विभागीय निर्देशानुसार  20 अक्टूबर (वृहस्पतिवार) को माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट के अंतर्गत अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी के संबंध में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनीष कुमार निराला ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार 20 अक्टूबर को प्रथम वर्ग में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के माता/पिता/ अभिभावकों के साथ शिक्षकों की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक मे शिक्षक और अभिभावको के बीच सीधा संवाद किया गया. विभाग द्वारा प्राप्त  विद्यालय मे वर्ग एक से पांच के लिए उपलब्ध टीएलएम किट, खेल सामग्री का प्रदर्शन, वर्ग एक से तीन के लिए अभ्यास पुस्तिका,वर्ग में अधिगम कोना का निर्माण, पुस्तकालय की किताब का प्रदर्शन,एफ एल एन की जानकारी, चहक गतिविधि के प्रदर्शन  इत्यादि पर चर्चा की गई. वर्ग एक के बच्चों द्वारा चहक गतिविधि "पहाड़ी पर पेड़ था" का प्रदर्शन भी किया गया. सभी उपस्थित अभिभावक काफी खुश हुए, कुछ अभिभावको द्वारा भी सुझाव दिया गया. मौके पर  शिक्षक रविशंकर, नागेंद्र कुमार,विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष मुन्ना दास, सचिव नीलम देवी,अभिभावक पिकी देवी, चंचला देवी, हीरामणी देवी,रेखा देवी,फुलन देवी,कौशिला देवी,जयमणी देवी सहित दर्जनो अभिभावक उपस्थित हुए.

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...