एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने प्रथम स्थान लाने वाले टीम को पुरूस्कार के रूप में कप देकर सम्मानित किये
अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट
अरवल सदर प्रखंड के फतेहपुर संड़ा गांव में ओल्ड पीजी राज नवयुवक संघ के बैनर तले जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन सोनू कुमार के अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप पुलिस अधीक्षक हिमांशु शंकर त्रिवेदी के साथ मंच पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित कई पंचायतों मुखिया उपस्थित रहे। क्विज प्रतियोगिता में 12 टीम भाग लिया जिसमें पहला स्थान माँ दुर्गा क्विज सेंटर ने प्राप्त किया त्रियमब्कम कुमार, मनीष कुमार अर्जुन कुमार ने भाग लिया था. दूसरा स्थान द करिअर गाइड क्विज ने प्राप्त किया जिसमें बबलू कुमार धीरज कुमार प्रेम शीला कुमारी ने भाग लिया था तीसरे स्थान पर प्रगति क्विज सेंटर ने प्राप्त किया। एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने प्रथम स्थान लाने वाले टीम को पुरूस्कार के रूप में कप देकर सम्मानित किये. दूतिये स्थान पर कैरियर गाइड क्विज के सदस्यों को जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवचंद्र बैठा ने कप देकर सम्मानित किय।इस मौके पर एसपी ने आयोजक समिति के अध्यक्ष सहित सभी टीम को बधाई देते हुए कहे कि इस तरह का कार्यक्रम हर पर्व त्यौहार पर आप लोग करते रहिएगा मैं सदा आप लोगों के साथ हूँ
