मुखिया के अथक प्रयास से जयबिगहा रोड को मिट्टी भरवा कर मरम्मत करवाया गया
कलेर पहलेजा पंचायत के मुखिया मुंदिका सिंह के अथक प्रयास से जयबिगहा में सड़क पर मिट्टी भरवा कर सड़क को मरम्मत करवाया| मालूम हो कि 22 अक्टूबर को जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शनी मधुश्रवां छठ घाट का निरीक्षण करने आई थी जहां पहलेजा पंचायत के मुखिया मुंद्रिका सिंह के द्वारा जयबिगहा जलजमाव स्थिति को लेकर जिला पदाधिकारी को अवगत कराया गया था| जहां जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शनी मामले को संज्ञान में लिया और एसडीओ को निर्देश दिया कि छठ के पूर्व मिट्टी की भराई करवा ले| जिसको लेकर एसडीओ ने जयबिगहा में मिट्टी भरवाई करवाई गई| मालूम हो कि छठ पूजा को लेकर मधुश्रवां छठ घाट पर भारी संख्या में श्रद्धालु इसी रास्ते से छठ व्रत करने के लिए पहुंचते हैं | किसी प्रकार का श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो जिसको लेकर मुखिया ने इस पर पहल करते हुए जलजमाव स्थिति को निजात दिलाया| मुखिया के इस पहल को लेकर स्थानीय लोगों ने मुखिया को प्रशंसा किया|
