Sunday, October 2, 2022

जयंती पर महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री याद किए गए डीएम एसपी ने किया माल्यार्पण

जयंती पर महात्मा गाँधी एवं  लाल बहादुर शास्त्री याद किए गए  डीएम एसपी ने  किया   माल्यार्पण 


 अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट

अरवल    समहरणालय  परिसर मे स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कि प्रतिमा एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण  जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शनी, पुलिस अधीक्षक हिमांशु शंकर त्रिवेदी के द्वारा किया गया.
इस मौके पर डीएम एसपी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के द्वारा देश हित में किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया. साथ ही बताया गया कि उनके बताए रास्ते को कभी लोग अपने जीवन में अनुकरण करें. अहिंसा के राह पर चलकर उन्होंने सभी पर विजय प्राप्त करने का काम किया था. सभी लोग अपने जीवन में अहिंसा के रास्ते पर चलने का संकल्प लें. इस मौके पर सहायक पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार, अपर समाहर्ता ज्योति कुमार, उप विकास आयुक्त रविंद्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी दुर्गेश कुमार, गोपनीय प्रभारी राजेश रंजन, सहायक उद्यान पदाधिकारी राजीव रजक, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ङा अनुपा कुमारी,वरीय उप समाहर्ता प्रीति कुमारी, वरीय उप समाहर्ता दिलीप कुमार सहित जिले के सभी पदाधिकारी  के अलावे सभी जिला कर्मी  उपस्थित थे.

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...