Sunday, October 2, 2022

अरवल नेहरू युवा केंद्र के द्वारा चलाया गया स्वछता अभियान

अरवल नेहरू युवा केंद्र के द्वारा चलाया गया स्वछता अभियान 


 अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट

अरवल, नेहरू युवा केंद्र के तत्वधान में गांधी पुस्तकालय वासीलपुरर अरवल  के सभागार में गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम का उद्घाटन युवा नेता नीतीश कुमार आजाद युवा क्लब के अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा किया गया.
इस दौरान युवा नेता नीतीश कुमार ने कि महात्मा गांधी की 153वीं जयंती का तात्पर्य उस महान व्यक्ति पर गर्व करने और इतिहास का स्मरण करने से कहीं ज्यादा है.  महात्मा गांधी हमारे अतीत हैं. वह हमारे वर्तमान हैं और हमारे भविष्य भी हैं. उन्होंने बहुत से विषय और विचार हमारे सामने रखें और लिखे हैं. महात्मा गांधी केवल भारत के ही नहीं मानव मात्र के लिए वे भारत की महानतम देन है. और उनका नाम सभी महाद्वीपों में गूंज रहा है. साथ ही आजाद युवा क्लब के सदस्यों के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर गांधी पुस्तकालय की साफ-सफाई कराई गई. एवं स्वच्छता का संदेश दिया गया. तथा युवाओं ने शपथ लिया कि हम लोग प्लास्टिक मुक्त बिहार बनाने में अपना सहयोग करेंगे. तथा आम लोगों से भी प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए प्रेरित करूंगा. तथा आज से हम लोग प्लास्टिक के थैले थाली गिलास इत्यादि सामानों का उपयोग नहीं करेंगे.और दूसरों लोगों को भी आग्रह करेंगे कि प्लास्टिक का उपयोग अब आप नहीं करेंगे. यह कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र से जुड़े हुए सभी युवा मंडलों द्वारा ग्राम स्तर पर भी आयोजित किया जाएगा. तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा. इस अवसर पर आजाद युवा क्लब के सचिव ,आरिफ हुसैन, कुंदन कुमार , राहुल कुमार, नीतिश कुमार, सुरज कुमार, अतुल कुमार, गोलू कुमार, मिथलेश कुमार भी सदस्य सदस्यों का सराहनीय प्रयास रहा.

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...