अरवल में स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम का आयोजन
अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट
अरवल लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज दो अंतर्गत जिला स्तर पर स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन किया गया सक्षम बिहार- स्वाबलंबी बिहार " अंतर्गत सात निश्चय दो में लक्षित स्वच्छ गाँव समृद्ध गाँव के उद्देश्य के प्राप्ति के लिए लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण 20-21 से 24-25 अंतर्गत खुले में शौच से मुक्ति के स्थायित्व सुनिश्चित करते हुए चरणबद्ध तरीके से ठोस एवं तरल अपशिष्ठ प्रबंधन के क्रियान्वयन द्वारा वर्ष 24-25 तक जिले के सभी ग्राम पंचायतों को ओडीएफ बनाये जाना लक्षित किया गया है ।
स्वच्छ गॉव - समृद्ध गाँव के संकल्पित लक्ष्य ससमय पूर्ण करने हेतु ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन की गति पर बल प्रदान करने , सामुदायिक व्यवहार परिवर्तन , खुले में शौच से मुक्ति का स्थायित्व तथा गाँव का सौर्दयीकरण बनाये रखने हेतु हमारा स्वच्छ सुदंर गाँव का अभियान जिल के सभी ग्राम पंचायतों में 31 अक्टूबर22 तक संचालित किया जाना है, 15 सितंबर , 22 से 02 अक्टूबर , 22 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत जिले के सभी ग्राम पंचायत में इसका संचालन किया गया , जिसमें ग्राम पंचायत को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए विभिन्न गतिविधियों यथा संध्या चौपाल , सामुहिक श्रमदान चिन्हित गंदगी वाले स्थलों की साफ - सफाई इत्यादि का संचालन किया गया । उक्त अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी , कर्मी , जनप्रतिनिधि , स्वच्छाग्रही इत्यादि के कार्यों को सराहा गया । प्रस्तुती करण के माध्यम से स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में आयोजित प्रमुख गतिविधियों को प्रर्दशित किया गया उप विकास आयुक्त - सह- उपाध्यक्ष , जिल जल एवं स्वच्छता समिति अरवल के अध्यक्षता में स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे सभी प्रखण्ड समन्वयक , स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं सभी स्वच्छाग्रही उपस्थित

