लोक अदालत को सफल बनाने के लिए बैठक
अरवल व्यवहार न्यायालय अरवल मे मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी रणधीर कुमार के अध्यछता मे राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए बैंकर्स एवं पदाधिकारीयो के साथ बैठक की गई।इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ने कहा कि लोक अदालत मे ज्यादा से ज्यादा मामलो मे सुलह के आधार पर निपटारा का अपने स्तर से प्रयास करे।लोक अदालत मे सभी सुलहनीय आपराधिक वाद,जल,पानी,बिजली,वन,बैंक ऋण सहित सभी मुकदमो का निष्पादन सुलह के आधार पर किया जाता है।लोक अदालत का आयोजन दिनांक 12नवम्बर को अरवल व्यवहार न्यायालय परिसर मे आयोजित किया गया है।इस अवसर पर अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी माधवेन्द्र सिह ,मुन्सीफ ईश्वर चन्द्र अकेला, एस डी जे एम मनोज कुमार, न्यायिक दण्डाधिकारी सुशील दत्त्त सहित अन्य पदाधिकारी ऊपस्थित रहे।
