अरवल पुलिस के खिलाफ अधिवक्ताओं ने बैठक किया
अरवल से मुजाहिद हुसैन की रिपोर्ट
अरवल व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओ की आपातकालीन बैठक विधिक संघ भवन मे किया गया जिसकी अध्यक्षता विधिक संघ अध्यक्ष विद्यासागर सिह की अध्यक्षता मे आयोजीत की गई।बैठक मे अरवल पुलिस का अधिवक्ताओ के विरूद्ध दमनात्मक कार्यवाई एवं झुठे मुकदमे मे फॅसाने पर ब्यापक चर्चा की गई तथा पुलिस के खिलाफ निर्णायक लडाई लडने का सर्वसम्मती से लिया गया।बैठक मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 21अक्टूबर को एक बजे के बाद अधिवक्ता अपने आपको न्यायिक कार्य से अलग रखेंगे तथा पुलिस के खिलाफ आंदोलन करेंगे।बैठक मे सचिव सुभाष चन्द्र बसु,अधिवक्ता सिद्धेश्वर सिह, वशीष्ठ नारायण, अनील शर्मा,राम ऊदय ऊपाध्याय,उपाध्यक्ष कामेश्वर सिह ,शैलेश कुमार,निसार अख्तर अंसारी,सतिश चंद्र ज्योति,गिरजानंदन यादव,कमलेश कुमार ,पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सह अधिवक्ता रंजय कुमार ,हरेन्द्र दयाल सिह, पशुपति नाथ,देवेन्दर मिश्र, दिलचंद साव,आयुष रंजन,भिखारी सिह,विनोद कुमार,भैरव दयाल सहित सभी अधिवक्ता ऊपस्थित रहे।
