Thursday, October 20, 2022

अल्पसंख्यक समुदायों को निशाना बनाया जा रहा है: उपेंद्र कुशवाहा

अल्पसंख्यक समुदायों को निशाना बनाया जा रहा है: उपेंद्र कुशवाहा

 अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट

अरवल, अरवल जिला जनता दल यू के तत्वावधान में अरवल के इनडोर स्टेडियम में सद्भावना बचाओ देश बचाओ सम्मेलन का आयोजन किया गया सम्मेलन की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामकिशोर वर्मा ने की जबकि संचालन पार्टी के वरिष्ठ नेता पप्पू वर्मा ने किया बैठक को संबोधित करते हुए
जनता दल यू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश में संप्रदायिक उन्माद पैदा कर सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश कर रही है अल्पसंख्यक समुदायों को निशाना बनाया जा रहा है समाज में विषमता पैदा किया जा रहा है धार्मिक प्रतीकों के भावनात्मक मुद्दे उछाल कर समाज में तनाव एवं टकराव पैदा करने की साजिश चल रही है इससे सचेत रहने की आवश्यकता है श्री कुशवाहा ने कहा कि कॉलेजियम सिस्टम के तहत जजों की बहाली पर रोक लगाई जाए क्योंकि आज तक देश में सिर्फ लड़ाई 100 परिवारों के बीच से ही लोग जज बनते हैं जजों की बहाली के लिए प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन होना चाहिए और उसी के तहत जजों की बहाली उच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों में होनी चाहिए ताकि गरीब परिवार के बच्चे को भी प्रतियोगिता के माध्यम से हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जज बनने का अवसर मिले तभी गरीबों को न्याय मिल सकता है उन्होंने कहा कि देश में एक तरफ बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और दूसरी तरफ केंद्र की सरकार ने सभी सरकारी संपत्तियों का निजी करण करने में लगा हुआ सम्मेलन को स्थानीय सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी विधान पार्षद रामेश्वर महतो पूर्व विधायक बिजेंद्र प्रसाद यादव रणविजय सिंह संगठन प्रभारी अमरेश चौधरी प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल मुख्य प्रवक्ता मिथिलेश कुमार यादव सुभाष चंद्र यादव कामता प्रसाद कुशवाहा सहित जिला जदयू के पदाधिकारी गण एवं सभी प्रखंड अध्यक्षों ने संबोधित किया

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...