Wednesday, October 26, 2022

गोवर्धन पूजा के अवसर पर कमेटी के द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

गोवर्धन पूजा के अवसर पर कमेटी के द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन


 कलेर से नौशाद अहमद की रिपोर्ट


कलेर 
प्रखंड स्थित सुदूरवर्ती क्षेत्र बेलावं गांव में गोवर्धन पूजा के अवसर पर कमेटी के द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
2022 गोवर्धन पूजा तैयारी कमेटी के सदस्यों द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम में जिले एवं अन्य जिलों के धावक भाग लिए। इस दौरान गांव में गहमागहमी का माहौल रहा और दर्शकों की अच्छी खासी भीड़ रही। कमेटी के द्वारा 5 किलोमीटर खर्राटे दौड़ के लिए जगह निर्धारित किया गया था जिसमें सैकड़ों धावक अपना किस्मत आजमाने के लिए पहुंचे थे। लेकिन नियम के मुताबिक इस फर्राटे दौड़ में जिसका पहले से रजिस्ट्रेशन हुआ था उसी धावक को फर्राटे दौड़ में हिस्सा लेने के लिए इजाजत दिया गया था। यहां बताते चलें कि दर्शक 5 किलोमीटर की लंबी लाइन लगाकर घेरा रेखा से बाहर अपने-अपने धवको को विजई बनाने के लिए जोश भर रहे थे। इस दौड़ प्रतियोगिता में सबसे कम समय लेकर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाला धावक दीपक दुबे ग्राम नारायणपुर जिला आरा का रहा। वही द्वितीय स्थान पर चितरंजन कुमार तथा तृतीय स्थान राम परीखा यादव दोनों बेलावं गांव का रहने को नगद पुरस्कार के साथ  शिल्ड दिया गया। इससे पहले इस फराटे दौड़ को कलेर थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। तथा दौड़ का जजमेंट भी उन्हीं के द्वारा किया गया। इस मौके पर उन्होंने धावको एवं कमेटी के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद खेल भावना से खेलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देहाती क्षेत्र में खिलाड़ियों को कौशल क्षमता दिखाने के लिए मौका नहीं मिलता है लेकिन इस तरह के आयोजन से उन्हें समाज एक अच्छी पहचान देती है। वही  प्रायोजको को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन हमेशा करनी चाहिए ताकि समाज में अच्छी सोच उत्पन्न हो सके। इस मौके पर राजनीतिक दल से जुड़े हुए अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे जिसमें डिंपल यादव राजद नेता एवं मुख्य प्रायोजक मुलायम यादव के अलावे बहुत से लोग उपस्थित थे।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...