Thursday, October 20, 2022

डॉ धनंजय शर्मा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खडगे से मुलाकात किया

डॉ धनंजय शर्मा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खडगे से मुलाकात किया


 अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट

अरवल कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खडगे जी से  दिल्ली स्थित उनके कार्यालय में अरवल जिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा और इन के साथ बिहार कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ साथियों संतोष कुमार श्रीवास्तव और वसी अहमद के साथ लगभग 10 मिनट तक आत्मीय मुलाकात हुई. और पार्टी संगठन पर सार्थक बातें की गई, नये राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय ने नेताओं की बातें  गंभीरता से सुनी और  संगठन में बिहार के योग्य एवं युवा नेताओं को उचित भागीदारी देनें की बातों से सहमति जतायें.
     नेताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय से मुलाकात के बाद यह बताया कि नये अध्यक्ष महोदय पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी  और सोनिया गांधी के सफल मार्गदर्शन एवं मल्लिकार्जुन खडगे के में एक कुशल नेतृत्व में पार्टी मजबूत होगी और अगामी 2024 के आम चुनाव के बाद केन्द्र में कांग्रेस पार्टी  अवश्य सत्तारूढ़ होगी. क्योंकि भाजपा के कुशासन से देशवासी तंग आ चुके हैं,

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...