एडवोकेट निसार अख्तर बने जिला औकाफ कमेटी अरवल सचिव
अरवल अल्पसंख्यक समुदाय का अति महत्वपूर्ण संस्था, बिहार सरकार अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिनस्थ " बिहार प्रदेश सुन्नी वक्फ बोर्ड" हज भवन पटना द्वारा संचालित वक्फ बोर्ड के जरिये बिहार भर के एवं इस बोर्ड के जिला इकाई जिसे "जिला औकाफ कमेटी" कहते हैं जिसके जरिये जिले भर के मदरसा, मस्जिद, दरगाह,मजार, कब्रिस्तान, सहीत अन्य वक्फ की सम्पत्तियों के देखरेख करने की जिम्मेदारी जिला औकाफ कमेटी की होती है, अरवल जिले में पिछले एक साल से यह कमेटी भंग थी, जिसे आज नये सिरे से गठित करते हुए बिहार स्टेट सुन्नी वक्फ बोर्ड ने जिला औकाफ कमेटी अरवल का अनुमोदन कर दिया है. अनुमोदित कमेटी में हाजी इसलाम अंसारी अध्यक्ष, एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी सचिव, मौलाना मिन्नतुल्लाह कासमी उपाध्यक्ष, मो जमील अख्तर संयुक्त सचिव सहीत कुल ग्यारह सदस्यों की कमिटी का गठन किया गया है.
एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी जैसे सुलझे हुए तथा हमेशा जिला मुख्यालय में उपलब्ध रहनेवाले को सिक्रेट्री बनाये जाने तथा लम्बे समय तक सरपंच रहे अनुभवी ब्यक्ति हाजी इसलाम अंसारी को सदर बनायें जाने का जिले भर में स्वागत किया गया और इनलोगों को बधाई देते हुए पुर्व मुखिया मोहिउद्दीन अंसारी, पूर्व मुखिया उमैर अंसारी, पुर्व मुखिया जमालुददीन अंसारी, मुखिया मो कैस अंसारी, मुखिया पति सरफराज आलम, अधिवक्ता मो जावेद अख्तर, गुलाम मुस्तफा, डॉ कैसर आलम, मास्टर मो इसहाक, सलाहुद्दीन अंसारी, हाफिज मो शहाबुद्दीन, हाफिज तस्वीर अनवर, हाजी एनाम खान, अख्तर हुसैन, असलम अंसारी, अधिवक्ता अख्तर सिरानी, सुहैल हैदरी, ने बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जनाब मो इर्शादउल्लाह साहब को धन्यवाद दिया और नव मनोनीत कमेटी के सभी लोगों को बधाई देते हुए आशा ब्यक्त किया है कि जिले भर कै वक्फ की सम्पत्तियों की समीक्षा करके उसका रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करेंगे. नव मनोनीत सिक्रेट्री एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी ने कहा कि जल्द ही जिले भर के मस्जिदों, मदरसों, कब्रिस्तानों, एंव दरगाह, मजार के इमाम, सिक्रेट्री व मोतवली की एक मिटिंग जिला लेबल पर बुलाया जाएगा. और उनकी समस्याओं को सुनकर प्राथमिकता के आधार पर उसका समाधान कराने की कोशिश की जाएगी. सभी मस्जिद मदरसा, कब्रिस्तान, दरगाह का रजिस्ट्रेशन भी सुन्नी वक्फ बोर्ड से करवाया जाएगा.
