Monday, November 28, 2022

टेकारी गांव के समीप एनएच 2 पर ट्रक और बाइक की टक्कर में दो की मौत

टेकारी गांव के समीप एनएच 2 पर ट्रक और बाइक की टक्कर में दो की मौत


बिहार संवाददाता दिनेश तिवारी की रिपोर्ट


चेनारी (रोहतास):- चेनारी थानान्तर्गत एनएच 2 पर टेकारी गांव के समीप बभनगांवा सासाराम से शादी समारोह  से लौट रहे बाइक सवार दो युवको को तेज रफ्तार से आ ट्रक ने कुचल दिया
जिससे लोकेश दूबे उम्र 27 वर्ष पिता स्व सुदर्शन दूबे ग्राम अलीपुर थाना सोनहन जिला कैमूर की घटनास्थल पर ही मौत हो जबकी दूसरा गंभीर रूप से घायल सोनू तिवारी उम्र 28 वर्ष पिता रामानुुज तिवारी ग्राम परशुराम पुर निवासी का बेहतर इलाज के लिए बनारस
जाते समय रासते में मोहनिया कैमूर के समीप मौत हो गई। अहले सुबह हुई इस दर्दनाक सड़क हादसे से घटनास्थल पर आफरा तफरी मच गई। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया की ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी और टेकारी गांव के समीप बाइक सवार को पिछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक ट्रक के अन्दर बुरी तरह फस गई।  ड्राइवर ट्रक को लेकर भागने लगा सरैया गांव के समीप फसी बाइक के घर्षण से ट्रक में अचानक आग लग गई और धू धू कर जलने लगा। घटना से गुस्साए आसपास के ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। ग्रमीण मांग कर रहे थे कि एनएच 2 पर गांव के नजदीक एनएचएआई ब्रेकर का निर्माण कराये। घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस प्रशासन पहुंचकर ग्रमीणों को समझा बुझा कर जाम हटवाने का प्रयास कर रही है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...