हाईकोर्ट के आदेश पर पांच थानाध्यक्षों पर गिरी गाज, रोहतास एसपी ने किया सस्पेंड
बिहार संवाददाता दिनेश तिवारी की रिपोर्ट
डिहरी (रोहतास):- पटना हाईकोर्ट के आदेश पर रोहतास जिले के एसपी आशीष भारती ने पांच थानाध्यक्षों को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि एक से स्पष्टीकरण मांगा गया है. जिसमें तीन थानाध्यक्ष रोहतास जिले के विभिन्न थाना में तैनात है, जबकि दो का रोहतास जिले से ट्रांसफर हो चुके हैं. हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद पुलिस व प्रशासनिक महकमों में हड़कंप मच गया है.एसपी आशीष भारती ने बताया कि पटना उच्च न्यायालय के द्वारा CWJCNO 5534/2018 में पारित आदेश के आलोक में मौजा रीवा में अतिक्रमण हटाने के उपरांत पुनः अतिक्रमण किए जाने के मामले में सीढ़ी ओपी तथा करगहर थाना के तत्कालीन तथा वर्तमान ओपी अध्यक्षों और थानाध्यक्षों तथा अंचलाधिकारी और राजस्व कर्मचारी के द्वारा लापरवाही बरती गई थी. हाईकोर्ट के आदेश पर उक्त अवधि के थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र, राकेश कुमार सिंह, सुशांत कुमार मंडल, देवानंद शर्मा और नरेंद्र कुमार को निलंबित किया गया है.जिसमें नरोत्तम चंद्र तिलौथू में, राकेश कुमार सिंह करवंदिया ओपी में और सुशांत कुमार मंडल शिवसागर थाना में वर्तमान पदस्थापित है, जबकि देवानंद शर्मा और नरेंद्र कुमार दोनों वर्तमान में नालंदा जिले में पदस्थापित है. वहीं मामले में उक्त अवधि के सीढ़ी ओपी के अध्यक्ष एसआई राघवेन्द्र शर्मा जो मध निषेध बिहार पटना में पदस्थापित है, उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. स्पष्टीकरण प्राप्त होने के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.
