Friday, November 25, 2022

मृतक के परिजनों से मिलकर लोजपा नेता ने की संताबना

मृतक के परिजनों से मिलकर लोजपा नेता ने की संताबना



 कुर्था से सुधीर कुमार की रिपोर्ट


कुर्था अरवल स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के बारा गांव निवासी कुंदन शर्मा हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार के माता जी का विगत दिन सड़क दुर्घटना हुई थी जो इलाज के दौरान पटना मे मौत हो गई जिस की खबर सुनकर लोक जनशक्ति पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष रामाज्ञा यादव मृतक के परिजनों से मिलकर इस दुख की घड़ी मे संताबना दिया उन्होंने कहा कि उनकी माता जी का आकस्मिक मृत्यु होने से पूरे परिवार सदमा में है भगवान उन्हें सहने की क्षमता प्रदान करें इस दुख की घड़ी में हम उनके साथ हैं वही विगत दिन पुलिस कैदी वाहन से दुर्घटना में रजनीश शर्मा की मौत की खबर सुनकर उनके परिवार से मिलकर इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना होने से गांव वाले भी काफी दुखी है इस मौके पर यमुना यादव रामदेव पासवान रामनारायण मंडल बालमुकुंद शर्मा नवीन शर्मा समेत कई लोग मौजूद थे

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...