शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
करपी से उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट
करपी।स्थानीय प्रखंड संसाधन केंद्र करपी में आयोजित विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षको के एकदिवसीय प्रशिक्षण का आज चतुर्थ बैच का प्रशिक्षण दिया गया. प्रतिदिन लगभग दो सौ शिक्षक-शिक्षिकाओ को प्रशिक्षक मनीष कुमार निराला,सुशील कुमार, अर्जुन कुमार, दिलीप कुमार, राजू रंजन प्रकाश,रमेश विद्यार्थी के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रखंड के सभी प्राथमिक, मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयो के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओ को यह प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है. इस संबंध मे प्रशिक्षक मनीष कुमार निराला ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षक-शिक्षिकाओ के माध्यम से बच्चो को आपदा एवं दुर्घटनाओ से बचाव करने के कौशल विकसित किया जाए. शिक्षक इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने के पश्चात विद्यालय मे आपदा प्रबंधन समिति का निर्माण कर उसके सहयोग से सुरक्षित शनिवार का नियमित आयोजन करते हुए आपदा एवं दुर्घटनाओ से बचाव के तरीके एवं उसके उपचार के बारे मे बच्चो को प्रशिक्षित कर सके ताकि बच्चा किसी भी आपदा या दुर्घटना के समय अपने एवं अपने आस पास के लोगो को मदद कर सके.

