Friday, November 25, 2022

शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न


 करपी से उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट


करपी।स्थानीय प्रखंड संसाधन केंद्र करपी में आयोजित विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षको के एकदिवसीय प्रशिक्षण का आज चतुर्थ बैच का प्रशिक्षण दिया गया. प्रतिदिन लगभग दो सौ शिक्षक-शिक्षिकाओ को प्रशिक्षक मनीष कुमार निराला,सुशील कुमार, अर्जुन कुमार, दिलीप कुमार, राजू रंजन प्रकाश,रमेश विद्यार्थी के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है.  प्रखंड के सभी प्राथमिक, मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयो के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओ को यह प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है. इस संबंध मे प्रशिक्षक मनीष कुमार निराला ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षक-शिक्षिकाओ के माध्यम से बच्चो को आपदा एवं दुर्घटनाओ से बचाव करने के कौशल विकसित किया जाए. शिक्षक इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने के पश्चात विद्यालय मे आपदा प्रबंधन समिति का निर्माण कर उसके सहयोग से सुरक्षित शनिवार का नियमित आयोजन करते हुए आपदा एवं दुर्घटनाओ से बचाव के तरीके एवं उसके उपचार के बारे मे बच्चो को प्रशिक्षित कर सके ताकि बच्चा किसी भी आपदा या दुर्घटना के समय  अपने एवं अपने आस पास के लोगो को मदद कर सके.

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...