Monday, November 7, 2022

करपी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी का मनमानी

करपी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी का मनमानी


 करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट

 करपी (अरवल) सोमवार के दैनिक जागरण अखबार में छपी खबर में यह दर्शाया गया है कि करपी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी पर सिविल सर्जन मेहरबान इधर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहर तेलपा के आयुष डॉक्टर पर स्पष्टीकरण के संबंध में यह कहा जा रहा है कि एमबीबीएस डॉक्टर हफ्ता में 3 दिन ही ड्यूटी करते हैं बाकी 24/7 आयुष डॉक्टर ही अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देखते हैं l अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहर तेलपा के आयुष डॉक्टर कमल देव राम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करपी के प्रभारी शशिकांत पर कलीम लगाते हुए कहा कि मैं छठ पर्व को लेकर लिखित आवेदन के साथ-साथ बात करने के बाद भी हमें स्पष्टीकरण निकाल दी गई है आखिर क्या बात है कि आयुष डॉक्टर ही 24/7 हॉस्पिटल को देख सकते हैं वही एमबीबीएस डॉक्टर  एक माह में 4 दिन ही कार्य करते हैं मैं प्रभारी महोदय से जानना चाहता हूं कि क्या रोस्टर के अनुसार ड्यूटी करते हैं शहर तेलपा में एमबीबीएस डॉक्टर 1 दिन भी नाइट ड्यूटी नहीं करते हैं  वह आयुष डॉक्टर कमल देव राम ने कहा कि प्रभारी महोदय आपको ऐसा भी बात को जानकारी है फिर भी आयुष डॉक्टर को दुख एवं मानसिक घात होता है घर का मुखिया का क्या यही दायित्व होता है कि एक से 48 घंटा ड्यूटी करावे और एमबीबीएस डॉक्टर ओपीडी भी नहीं कर पाए l

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...