करपी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी का मनमानी
करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट
करपी (अरवल) सोमवार के दैनिक जागरण अखबार में छपी खबर में यह दर्शाया गया है कि करपी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी पर सिविल सर्जन मेहरबान इधर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहर तेलपा के आयुष डॉक्टर पर स्पष्टीकरण के संबंध में यह कहा जा रहा है कि एमबीबीएस डॉक्टर हफ्ता में 3 दिन ही ड्यूटी करते हैं बाकी 24/7 आयुष डॉक्टर ही अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देखते हैं l अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहर तेलपा के आयुष डॉक्टर कमल देव राम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करपी के प्रभारी शशिकांत पर कलीम लगाते हुए कहा कि मैं छठ पर्व को लेकर लिखित आवेदन के साथ-साथ बात करने के बाद भी हमें स्पष्टीकरण निकाल दी गई है आखिर क्या बात है कि आयुष डॉक्टर ही 24/7 हॉस्पिटल को देख सकते हैं वही एमबीबीएस डॉक्टर एक माह में 4 दिन ही कार्य करते हैं मैं प्रभारी महोदय से जानना चाहता हूं कि क्या रोस्टर के अनुसार ड्यूटी करते हैं शहर तेलपा में एमबीबीएस डॉक्टर 1 दिन भी नाइट ड्यूटी नहीं करते हैं वह आयुष डॉक्टर कमल देव राम ने कहा कि प्रभारी महोदय आपको ऐसा भी बात को जानकारी है फिर भी आयुष डॉक्टर को दुख एवं मानसिक घात होता है घर का मुखिया का क्या यही दायित्व होता है कि एक से 48 घंटा ड्यूटी करावे और एमबीबीएस डॉक्टर ओपीडी भी नहीं कर पाए l
