जिला जनता यू के द्वारा मखदूम शमसुद्दीन रहमतुल्लाह अलेह के मजार पर चादर पोशी किया
अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट
अरवल, जिला जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा के नेतृत्व में हजरत मखदूम शाह शमसुद्दीन रहमतुल्लाह अलेह के मजार पर चादर पोशी किया, रामकिशोर वर्मा के साथ जनता दल यू के प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल के साथ सैकड़ों जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता मौजूद थे, जिला के हर दिल अजीज सामाजिक कार्यकर्ता एवं जदयू के वरिष्ठ नेता रामकिशोर वर्मा चादर पोशी करने के बाद देश की तरक्की आपसी सद्भाव बना रहने की प्रार्थना किया, जनता दल यू के जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा ने चादर पोशी करने के बाद कहां के अरवल में हजरत मखदूम शाह शमसुद्दीन रहमतुल्लाह अलेह के अरवल में आने के बाद लोगों को शिक्षित करने का काम किया एवं आपसी भाईचारा पैगाम दिया अपना राजपाट छोड़कर नदी के किनारे जिन्दगी गुजारते हुए जनता की सेवा करना अपना धर्म समझा और अपने दुआओं से सभी समुदाय को लोगों को लाभ पहुंचाने का काम किया, चादर पोशी में है मखदुमपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मोहम्मद मोहिउद्दीन अंसारी , मोहम्मद जावेद खान,मोहम्मद कासिम एराकी मोहम्मद जलालुद्दीन अंसारी, अधिवक्ता मोहम्मद शमीम अख्तर उर्फ मुन्ना, मोहम्मद रफीक आलम सागर,मो सहीम अंसारी इत्यादि शामिल थे

