किसान चौपाल का आयोजन
करपी से उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट
करपी। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के कोचहसा पंचायत के बाजितपुर मेला ग्राम में कृषि विभाग द्वारा किसान चौपाल में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को अपने खेतों में पराली नहीं जलाने, वर्मी खाद का उपयोग, समय-समय पर मिट्टी की जांच, बेहतर बीज का चयन करने सहित कई जानकारियां दी गई. मौके पर कृषि सलाहकार मुख्यदेव कुमार किसान जुबेर अंसारी, नरेश यादव समेत दर्जनों किसान उपस्थित थे.
