Friday, November 25, 2022

विद्यालय में चल रहे साप्ताहिक सांप्रदायिक सद्भाव अभियान सह झंडा दिवस कार्यक्रम सम्पन्न

विद्यालय में चल रहे साप्ताहिक सांप्रदायिक सद्भाव अभियान सह झंडा दिवस कार्यक्रम सम्पन्न                                             


 करपी से उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट


करपी।स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान के बैनर तले 19 से 25 नवंबर तक रा०कृत+2 रामेश्वर उच्च विद्यालय बम्भई में सांप्रदायिक सद्भाव अभियान सप्ताह एवं दान संग्रह सप्ताह मना रहा है तथा शुक्रवार को सप्ताह के अंतिम दिन उत्साहपूर्वक जोशो-खरोश से झंडा दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय में "सांप्रदायिक सद्भाव एवं राष्ट्रीय एकीकरण" विषय पर एक सेमिनार (विचार-गोष्ठी) भी आयोजित की गई. कार्यक्रम की शुरुआत संगीत शिक्षक उपेन्द्र कुमार के निर्देशन में बच्चों द्वारा सद्भावना गीत की मनमोहक प्रस्तुति के साथ किया गया. सेमिनार को संबोधित करते हुए मुख्य संयोजक डॉ० ज्योति कुमार ने कहा कि बुद्ध काल में पुरी दुनिया को शांति, अहिंसा,करूणा और मैत्री का संदेश देनेवाला मगध की धरती से आज एक बार पुनः एकता, अखंडता, विश्वशांति और वसुधैवकुटुंबकम् का हुंकार भरा जा रहा है. वरीय शिक्षक नागेन्द्र कुमार ने कहा कि आज हमलोग जिस अवसर पर यहां एकत्र हैं वह एक साधारण दिवस नहीं है, बल्कि राष्ट्रीयता की भावना को जागृत करने वाला दिवस है. उन्होंने झंडा दिवस एवं सांप्रदायिक सद्भावना के गुढ अर्थ पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला. अध्यक्षता प्रधानाध्यापक परवेज अहमद अंसारी एवं मंच-संचालन शिक्षक राकेश रंजन ने किया. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक परवेज अहमद अंसारी के साथ-साथ विपिन पंडा, राजेश्वर प्रसाद (पुस्तकालयाध्यक्ष) राकेश रंजन, संतोष कुमार सिंह आदि ने भी सांप्रदायिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकीकरण पर अपने-अपने विचार रखे. इस दौरान शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने हिंसा में निराश्रित (अनाथ) हुए बच्चों के सहायतार्थ दान-पेटी में स्वेच्छापूर्वक दान भी अर्पित किए. कार्यक्रम के अंत में समवेत स्वर में विधिवत राष्ट्रीय गान का भी गायन किया गया और शांति-सद्भाव संबंधी गगनभेदी नारे लगाए गए. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक नागेन्द्र कुमार ने किया. मौके पर अमन, तरूण, अक्षय, मनीष, रानी, मुस्कान, काजल,नेहा, खुशी सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे.

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...