Friday, November 25, 2022

उपेंद्र कुशवाहा का अरवल पहुंचने पर भगत सिंह चौक पर भव्य स्वागत किया गया

उपेंद्र कुशवाहा का अरवल पहुंचने पर भगत सिंह चौक पर भव्य स्वागत किया गया 

 अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट


अरवल,पटना से औरंगाबाद जाने के क्रम में जनता दल यू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का अरवल पहुंचने पर भगत सिंह चौक पर भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है और आने वाले दिन में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है सभी कार्यकर्ता उनके किए हुए कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का काम करें संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए समाज के सभी वर्गों का संगठन में समावेश करने का काम करें देश के एकलौता नेता नीतीश कुमार हैं जो सभी वर्गों का ख्याल रखते हैं 2024 के लोकसभा के चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सभी क्षेत्रीय दल एकजुट हो रहे हैं और वह दिन दूर नहीं जब नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश की सरकार बनेगी स्वागत करने वालों में जनता दल यू के प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल पार्टी के जिला अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा , मो कैसर अली,जदयू के वरिष्ठ नेता पप्पू वर्मा टूटू शर्मा बबलू कुशवाहा सुधीर कुमार रोशन पटेल अनिल कुशवाहा अजीत कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...