80 लीटर शराब के साथ युवक गिरफ्तार
करपी (अरवल) बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंद है तो दूसरी तरफ शराब तस्कर अपनी तस्करी से बाज नहीं पकड़ रहे हैं वही रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के दोरा गांव से 80 लीटर शराब के साथ युवक को गिरफ्तार किया l वहीं थाना अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्त सूचना के आधार पर दोरा गांव निवासी राज नंदन सिंह उर्फ नंदे सिंह के लड़का विनय कुमार के बारे मे सूचना मिली थी कि शराब का बिक्री धड़ल्ले से कर रहा है इस सूचना पाकर अपने दल बल के साथ दोरा गांव पहुंचे पीएसआई जुगेश कुमार,एएसआई ब्रमदेव राम, राजेश्वर राम, महेश यादव, सहित अन्य अधिकारी गण पहुँचे जिसे रविवार को 80 लीटर महुआ निर्मित शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है इसे शराब कानून के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया l
