Tuesday, January 24, 2023

भूमी से संबंधित जनता दरबार व सरस्वती पूजा को लेकर करमचट थाना परिसर के प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित

भूमी से संबंधित जनता दरबार व सरस्वती पूजा को लेकर करमचट थाना परिसर के प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित


कैमूर:- दिनेश तिवारी की रिपोर्ट


रामपूर प्रखंड (कैमूर) जिला अंतर्गत करमचट थाना परिसर के प्रांगण में भूमि से संबंधित जनता दरबार व सरस्वति पूजा को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम के अध्यक्षता में शांति समिति का बैठक आयोजित किया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि जनता दरबार में एक मामला आया मामला अमांव गांव के अजाद अंसारी बनाम मैनुदीन अंसारी के बीच रास्ता का विवाद था।  मामले पर सुनवाई के दौरान फैसला हुआ कि लोगों के आने जाने के पूरा रास्ता खुला रहेगा किसी पक्ष द्वारा रास्ता का दखल दहानी नही किया जाएगा और पूरा रास्ता ओपन रहेगा। दोनो पक्षों के रज़ामंदी के साथ जनता दरबार मे एक मामले को त्वरित सुनवाई करने के बाद करमचट थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम के द्वारा निष्पादन किया गया। वही थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह द्वारा आगामी सरस्वती पूजा को शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार को मनाने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया।  थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि सरस्वती पूजा पंडालों में सौहार्दपूर्ण महौल को बनाय रखने की जिम्मेदारी पुजा कमिटी के सदस्यों पर होगी। पुलिस प्रशासन का नजर आसमाजिक तत्वो पर बनी रहेगी प्रतिमा विसर्जन के जुलूस में डीजे पर अश्लील गाने पर पूरी तरह से बैन रहेगी। 
कानून व्यवस्था विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में सरस्वती पूजा कमिटी के सदस्यों का सहयोग आपेक्षित रहेगा। शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में खलल डालने वाले आसमाजिक तत्वो के विरुद्ध पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी कानूनी कार्रवाई किया जाएगा। इस बैठक में क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आये हुए पूजा कमिटी के सदस्यगण एवं सम्मानित समाजसेवी सहीत थाना के अधिकारी व पुलिस कर्मी आदि मौजूद थे।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...