Tuesday, January 24, 2023

पशुओं के प्रति क्रूरता रोकथाम अधिनियम का उड़ाया जा रहा है धज्जी

पशुओं के प्रति क्रूरता रोकथाम अधिनियम का उड़ाया जा रहा है धज्जी



 अरवल से मुजाहिद हुसैन की रिपोर्ट

अरवल बालू और शराब माफिया को पकड़ने के लिए पटना औरंगाबाद एनएच 139 मुख्य मार्ग पर ताबड़तोड़ चेकिंग करके बालू एवं शराब से लदे ट्रक, अन्य गाड़ी  को पकड़ा जा रहा है जिस से सरकार को लाखों लाख रुपया का  राजस्व प्राप्त हो रहा है,
बालू एवं शराब माफिया जेल जाने एवं फाइन के डर से कार्य नहीं कर रहे हैं  माफिया को पुलिस प्रशासन का खौफ बना हुआ है  लेकिन पशु तस्कर बेखौफ होकर पशु को तस्कर करने से बाज नहीं आ रहे हैं अंतर राष्ट्रीय पशु तस्कर को पुलिस पकड़ ने मे विफल है या पशु तस्कर का भनक नहीं मिल रहा है उत्तर प्रदेश के अंतर राष्ट्रीय पशु तस्कर का सरगना मो मोबिन कसाई और मो अहसान कसाई को पुलिस और अन्य एन जी ओ के पकड़ से बाहर है पशु तस्कर सरगना अपने व्यक्ति द्वारा काफी सूझबूझ से पशु से लदे ओवरलोड ट्रक,कंटेनर को सारा नियम कानून को ताख पर रख कर  पटना कि तरफ होते हुए अन्य राज्य भेजा जा रहा है  पशुओं के प्रति  क्रूरता रोकथाम अधिनियम 1960 का धज्जी उड़ाया जा रहा है इस पर पुलिस जिला परिवहन पदाधिकारी मोटर वाहन निरीक्षक को भनक लगने नहीं दे रहा है या  पुलिस एन जी ओ को किसी तरह का ध्यान नही है ये तो जांच में ही पता चलेगा सारा खेल अंतर राष्ट्रीय पशु तस्कर  सरगना मो मोबिन कसाई और मो अहसान कसाई के द्वारा खेला जा रहा है बताते चलें कि पटना औरंगाबाद एनएच 139 मुख्य मार्ग से पटना के ओर जाने वाली प्रतिदिन दर्जनों पशु से लदे ओवरलोड ट्रक,कंटेनर पर पशु भैंस गाय बैल साड लाद कर जाते है पशु से लदे ओवरलोड ट्रक एवं कंटेनर  को कोई जप्त करने वाल नही है,  पशु से लदे ओवरलोड ट्रक एवं कंटेनर पर अधिक पशु गाय बैल  साड भैंस को पाव बांध कर पशु पर जुल्म कर के  पशु के ले जाते हैं , जो इंसान देख ले तो रोवा खरा हो जाता है नियम अनुसार छह चका ट्रक पर छह पशु दस चका ट्रक पर दस पशु बारा चका ट्रक पर बारा पशु लाद कर ले जाने  का प्रावधान है और उस ट्रक पर  चारा और पानी का ड्रम रखना अनिवार्य है लेकिन एक ट्रक पर 30से 40 पशु को लाद कर ले जाया जा रहा है, जो पशुओं के प्रति  क्रूरता रोकथाम अधिनियम 1960 के खिलाफ  करवाई करने का प्रावधान है ,टी एच सामाजिक कल्याण संस्थान ने पशु गाय बैल साड भैंस को सुरक्षित ले जाने के लिए आंदोलन चलाएगी ओवरलोड ट्रक कंटेनर पर अवैध रूप से पशु ले जा रहे ट्रक कंटेनर गाड़ी को पकड़ कर पुलिस के हवाले करेगी,

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...