पक्के राष्ट्रवादी और जिन्ना के बिचारों के बिरोधी थे मरहुम अब्दुल क्युम अंसारी : निसार अख्तर अंसारी
अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट
अरवल द्विराष्ट्र के प्रबल विरोधी महान स्वतंत्रता सेनानी, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री, कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल कयूम अंसारी का 50 वीं पुण्यतिथि जिला कांग्रेस कार्यालय श्री कृष्ण आश्रम अरवल में उपाध्यक्ष कामेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में मनाया गया जिसमें कोषाध्यक्ष निसार अख़्तर अंसारी, मो जावेद अख्तर, कामेश्वर शर्मा, संजय कुमार सिन्हा, सुनील कुमार, डॉ जफर खां, मुन्नु मलिक, नसीम खां, अख्तर आमिर निसार, सगीर शाह, रेहान अख्तर, मुर्तजा अंसारी , ने श्रद्धांजलि दिया और उनके बताए मार्ग पर चलने का शपथ लिया. वहीं दूसरी तरफ माईनोरिटीज वेल्फेयर सोसाइटी, अरवल की ओर से सोसाइटी के अध्यक्ष एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी की अध्यक्षता में पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाया गया, समारोह को संबोधित करते हुए अध्यक्ष एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी ने कहा कि छोटी सी उम्र मात्र 18 वर्ष में अंग्रेज़ो के शिक्षा नीति के बिरोध करने पर अंसारी साहब गिरफ्तार कर जेल भेजे गए थे,अजादी के जंग में सक्रिय रहने के कारण उनकी पढ़ाई रूक रूक कर हुई, फिर भी इलाहाबाद विश्वविद्यालय, कोलकाता विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से वे उच्च शिक्षा प्राप्त किया, 1928 में कोलकाता में साइमन कमीशन के खिलाफ छात्र आंदोलन में वे हिस्सा लिया, भारत के बंटवारे के प्रबल विरोधी, एक धर्मनिरपेक्ष समाजवाद के समर्थक थे, मुस्लिम लीग और आर एस एस के सिद्धांतों के प्रबल विरोधी थे, बिहार सरकार में वे लगभग 17 वर्षों तक मंत्री रहे, बीएमसी मकतब उन्होंने खोला जो बाद में प्राइमरी स्कूल में परिणत हो गया, वे लेखक और कवि भी थे, उर्दू सप्ताहिक इस्ल्लाह और मुस्व्वत के संपादक भी थे वे एक जमीनी नेता थे जिनका निधन 18 जनवरी 1973 को नहर के टूट जाने पर मची तबाही की बात सुनकर, रोहतास के नासरीगंज प्रखंड के अमियावर गांव में गए थे, जहां नहर किनारे ही ह्रदय गति रूक जाने से हम सब को छोड़कर, जनता की सेवा करते करते वे चिर निंद्रा में सो गए! खेराजी अकीदत पेश करने वालों में एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी के अलावे मोहम्मद इस्लाम अंसारी, पूर्व सरपंच हाजी इस्लाम अंसारी, मो जावेद अख्तर परवेज अख्तर, जमील अख्तर अंसारी, सैफ खान आमिर निसार, मुर्तजा अंसारी, प्रवेज अख्तर, अख्तर अब्दाली , सगीर अंसारी, नेसार आलम, फैयाज अहमद इत्यादि शामिल हैं.
