Wednesday, January 18, 2023

आरटीपीएस काउंटर का उद्घाटन

आरटीपीएस काउंटर का उद्घाटन


 करपी से अजीत शेखर की रिपोर्ट

करपी
 प्रखंड क्षेत्र के केयाल पंचायत कार्यालय में आरटीपीएस काउंटर का उद्घाटन मुखिया इकबाल शाह ने किया । इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुखिया ने कहा कि करपी प्रखंड से अधिक दूरी होने के कारण इस पंचायत के लोगों को जाति आय आवासीय समेत अन्य प्रमाण पत्र बनाने के लिए प्रखंड कार्यालय जाना पड़ता था। जिससे लोगों को काफी परेशानी होती थी। सबसे अधिक परेशानी छात्र-छात्राओं को हुआ करता था। प्रखंड कार्यालय में पहुंचकर कई दिनों तक प्रमाण पत्र के लिए परेशान हुआ करते थे। लेकिन अब सभी प्रमाण पत्र पंचायत कार्यालय में हीं बनाया जाएगा। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मुखिया ने कहा कि पंचायत के लोगों को सभी सुविधाएं मिले इसके लिए लगातार प्रयास कर रहा हूं। आने वाले समय में अन्य सुविधाएं भी पंचायत के लोगों को पंचायत में ही उपलब्ध करवाया जाएगा। इस मौके पर पंचायत सचिव, पंचायत रोजगार सेवक, स्वच्छता ग्राही, वार्ड सदस्य ,स्वच्छता पर्यवेक्षक समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...