आरटीपीएस काउंटर का उद्घाटन ।
करपी से अजीत शेखर की रिपोर्ट
करपी
प्रखंड क्षेत्र के केयाल पंचायत कार्यालय में आरटीपीएस काउंटर का उद्घाटन मुखिया इकबाल शाह ने किया । इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुखिया ने कहा कि करपी प्रखंड से अधिक दूरी होने के कारण इस पंचायत के लोगों को जाति आय आवासीय समेत अन्य प्रमाण पत्र बनाने के लिए प्रखंड कार्यालय जाना पड़ता था। जिससे लोगों को काफी परेशानी होती थी। सबसे अधिक परेशानी छात्र-छात्राओं को हुआ करता था। प्रखंड कार्यालय में पहुंचकर कई दिनों तक प्रमाण पत्र के लिए परेशान हुआ करते थे। लेकिन अब सभी प्रमाण पत्र पंचायत कार्यालय में हीं बनाया जाएगा। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मुखिया ने कहा कि पंचायत के लोगों को सभी सुविधाएं मिले इसके लिए लगातार प्रयास कर रहा हूं। आने वाले समय में अन्य सुविधाएं भी पंचायत के लोगों को पंचायत में ही उपलब्ध करवाया जाएगा। इस मौके पर पंचायत सचिव, पंचायत रोजगार सेवक, स्वच्छता ग्राही, वार्ड सदस्य ,स्वच्छता पर्यवेक्षक समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
