Tuesday, January 24, 2023

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती। पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती। पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया 

   अरवल कलेर से आजाद खान की रिपोर्ट

  कलेर युवा केंद्र अरवल युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार अरवल के तत्वाधान में सुभाष चंद्र बोस युवा क्लब मेहंदिया बाजार के द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्म दिवस के अवसर पर आज पराक्रम दिवस के रूप में स्थान ईजी टू सक्सेस कोचिंग सेंटर मेहंदिया मैं आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कलेर प्रखंड के सैकड़ों युवा मंडल के सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम में योगेश कुमार कोचिंग सेंटर के प्रबंधक एवं समाजसेवी लालमोहन कुमार के द्वारा सुभाष चंद्र बोस के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें चयन समिति के द्वारा प्रथम। विष्णु कुमार स्थान के लिए, द्वितीय रेखा  कुमसरी  स्थान,एवं तृतीय। खुशी कुमारी स्थान, प्राप्त किया प्राप्त किया जिसे पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व । राष्ट्रीय स्वयंसेवक सत्येंद्र कुमार कौशल किशोर कुमार एवं कलेर  ब्लॉक । कोऑर्डिनेटर उर्मिला कुमारी का सराहनीय राजेश कुमार। करपी प्रखंड राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रेमलता कुमारी मार्वल प्रखंड राष्ट्रीय युवा सवयंसेव सूरज कुमार सुमन कुमारी नीरज कुमार का योगदान रहा।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...