Tuesday, January 24, 2023

पायस मिशन व हिमालयन विद्यालय में प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का हुआ आयोजन ।


 पायस मिशन व हिमालयन विद्यालय में प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का हुआ आयोजन ।

 अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट

अरवल देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आहूत परीक्षा पे चर्चा "कार्यक्रम के तहत  आज अरवल जिले के अलग अलग पायस मिशन व हिमालयन पब्लिक स्कूल में छात्र -छात्राओं के बीच कला और पेंटिंग प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन हुआ।
पायस मिशन व हिमालयन  विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर विधान पार्षद सह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रमोद चंद्रवंशी ने किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष अजय पासवान, स्वच्छता अभियान के प्रदेश संयोजक पीयूष शर्मा, पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता सत्येन्द्र राय, चंदन कुशवाहा व  कार्यक्रम के संयोजक शंकर सिंह उपस्थित रहे।  परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधान पार्षद डॉ प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छात्र -छात्राओं के लिए परीक्षा को  उत्सव मानते हैं। और छात्र -छात्राओं को भी परीक्षा त्योहार - उत्सव जैसा हीं मानकर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी एक परीक्षा में असफल हो जाना छात्रों के भविष्य को खराब नहीं कर सकता। लक्ष्य मजबूत व इरादे पक्के हो तो परीक्षा बिल्कुल आसान हो जाता है। परीक्षा के दौरान एकाग्रता आवश्यक है किन्तु तनाव व मन का विचलित होना बिल्कुल ग़लत है । लक्ष्य तय कर कार्य करने से सफलता अवश्य प्राप्त होती है । छात्र इस देश के भविष्य हैं। छात्र के कंधों पर देश की जिम्मेदारी है। उनके द्वारा किए गए कठिन परिश्रम से हीं सफलता अवश्य प्रदान होती है । किन्तु कभी कभी किसी एक परीक्षा में असफल हो जाना यह सभी परीक्षाओं के लिए द्दोतक नहीं हो जाता। असफलता के बाद किये गये कठिन परिश्रम से सफलता अवश्य प्राप्त होती है। प्रमोद चंद्रवंशी ने स्वामी विवेकानंद की पंक्तियां को दुहराते हुए कहा कि सभी छात्रों को उठो ,जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रूको नहीं के सिद्धांत पर कार्य करनी चाहिए। इसके साथ साथ मस्तिष्क को तीव्र रखने के लिए योगा , अपनी दिनचर्या को ठीक करने की भी आवश्यकता होती है । छात्र -छात्राओं को परीक्षा के समय अपने मस्तिष्क पर बोझ देने की जरूरत कभी नहीं होनी चाहिए। कार्यक्रम को संबोधित करते पायस मिशन स्कूल के निदेशक राजकुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्रों के अंदर भय की भावना समाप्त होती है। इससे परीक्षा पूरी करने में आत्मविश्वास का बढ़ावा मिलता है।
                  आज के इस परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत पेंटिंग व चित्रकारी प्रतियोगिता में पायस मिशन स्कूल के आकांक्षा कुमारी को प्रथम पुरस्कार,योगिता कुमार को द्वितीय और छायांक कृष्णा को तृतीय स्थान मिला। वहीं हिमालयन विद्यालय में निशा पटेल को प्रथम पुरस्कार,कुंदन कुमार को द्वितीय और सुरभि प्रिया को तीसरा स्थान मिला। सभी प्रतिभागी छात्र -छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण मुख्य अतिथि द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर पायस मिशन स्कूल के निदेशक राजकुमार, प्राचार्या श्रीमती सोनम मिश्रा,शिक्षक कविता शर्मा, गणेश कुमार, वहीं हिमालयन विद्यालय में निदेशक रंजीत कुमार, प्राचार्य अशोक कुमार मिश्र,शिक्षक श्याम कुमार सहित भाजपा के चंद्रभूषण चंद्रवंशी,टोनू मिश्रा,रामजी तिवारी, शेषनाग ठाकुर, बालेश्वर शर्मा, गुड्डू चन्द्रवंशी सहित कई गणमान्य लोग सम्मिलित रहे।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...