16 को गरीब संपर्क यात्रा में अरवल आएंगे मांझी
अरवल, हिंदुस्तान आवामी मोर्चा सेक्युलर के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्य सरकार के अनुसूचित जाति जनजाति मंत्री संतोष मांझी 16 फरवरी को गरीब संपर्क यात्रा पर अरवल आएंगे
. पार्टी के द्वारा जीतन राम मांझी कि स्वागत की तैयारी शोर से चल रही है. इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष आनंदी पासवान ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जहानाबाद से शकूराबाद होते हुए कुर्था पहुंचेंगे.
जहां पर रास्ते में ही उनका आगवाने सिकरिया में किया जायेगा. वहां से गाड़ियों के काफिले के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कुर्था जगदेव प्रसाद के प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद मानिकपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. मानिकपुर से वापस मंगरा हाट मेला होते हुए किंजर आएंगे. किंजर से बारह माइल होते हुए आजाद बीघा मैदान पहुंचेंगे. जहां पर जनसभा को संबोधित करेंगे. वहा से मखमिलपुर होते हुए करपी रामापुर आएंगे जहां पर नुक्कड़ सभा का आयोजन होगा. गरीब संपर्क यात्रा करेंगे. वहां से इमामगंज होते हुए भदासी से चलकर अरवल पहुंचेंगे. जहां पर बाबासाहेब आंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद पदयात्रा करेंगे. वहां से हुए बलिदान के लिए रवाना हो जाएंगे. बलिदान में नुक्कड़ सभा और पदयात्रा कर गरीबों से संपर्क करेंगे. तथा वहां से कलेर होते हुए औरंगाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे. उनकी यात्रा की तैयारी पार्टी के द्वारा जो शोर से की जा रही है. इसके लिए पार्टी के नेताओं द्वारा जनसंपर्क कर संपर्क यात्रा में शामिल होने का अपील कर रहे हैं. तो दूसरी ओर गाड़ियों के द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है. तथा लोगों से गरीब संपर्क यात्रा में शामिल होने का अपील किया जा रहा है.
. पार्टी के द्वारा जीतन राम मांझी कि स्वागत की तैयारी शोर से चल रही है. इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष आनंदी पासवान ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जहानाबाद से शकूराबाद होते हुए कुर्था पहुंचेंगे.
जहां पर रास्ते में ही उनका आगवाने सिकरिया में किया जायेगा. वहां से गाड़ियों के काफिले के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कुर्था जगदेव प्रसाद के प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद मानिकपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. मानिकपुर से वापस मंगरा हाट मेला होते हुए किंजर आएंगे. किंजर से बारह माइल होते हुए आजाद बीघा मैदान पहुंचेंगे. जहां पर जनसभा को संबोधित करेंगे. वहा से मखमिलपुर होते हुए करपी रामापुर आएंगे जहां पर नुक्कड़ सभा का आयोजन होगा. गरीब संपर्क यात्रा करेंगे. वहां से इमामगंज होते हुए भदासी से चलकर अरवल पहुंचेंगे. जहां पर बाबासाहेब आंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद पदयात्रा करेंगे. वहां से हुए बलिदान के लिए रवाना हो जाएंगे. बलिदान में नुक्कड़ सभा और पदयात्रा कर गरीबों से संपर्क करेंगे. तथा वहां से कलेर होते हुए औरंगाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे. उनकी यात्रा की तैयारी पार्टी के द्वारा जो शोर से की जा रही है. इसके लिए पार्टी के नेताओं द्वारा जनसंपर्क कर संपर्क यात्रा में शामिल होने का अपील कर रहे हैं. तो दूसरी ओर गाड़ियों के द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है. तथा लोगों से गरीब संपर्क यात्रा में शामिल होने का अपील किया जा रहा है.

