जिला को राज्य स्तर पर आने पर राज्य स्वास्थ समिति के द्वारा पटना में सम्मानित किया गया.
अरवल, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर कार्यक्रम में और एनसीडी कार्यक्रम में जिला को राज्य स्तर पर आने पर राज्य स्वास्थ समिति के द्वारा पटना में सम्मानित किया गया. आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला योजना समन्वयक रोहित कुमार डीएमईओ मनीषा कुमारी को प्रमाण पत्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. सम्मान प्राप्त होने के बाद सिविल सर्जन कार्यालय कक्ष में सम्मान को प्रदर्शित किया गया. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ राय कमलेश्वर नाथ सहाय ने कहा कि यह बड़े गर्व की बात है कि अरवल जिला पूरे राज्य में स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने अव्वल आया है. जिला में स्वास्थ्य क्षेत्र आए सुधार पर पुरे टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. और अव्वल पर अरवल पहुंचा है. इसे हर हाल में पूरे टीम को बरकरार रखना होगा. यह चुनौती भरा है. क्योंकि हमारे पीछे बहुत कम अंक से ही दूसरे जिला है. और इस आंकड़े को बहुत आगे बढ़ाना है. इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विद्या भूषण प्रसाद, गैर संचारी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अरविंद कुमार , डॉ बैजनाथ प्रसाद, सहित चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे.
