Thursday, February 16, 2023

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने किया क्रिकेट मैच का उद्घाटन

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष  ने किया क्रिकेट मैच का उद्घाटन 


करपी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट


करपी (अरवल) प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पुराण गांव के खेल मैदान पर पुराण क्रिकेट क्लब के द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजित किया गया। इस मैच के विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित कांग्रेस जिलाध्यक्ष (अरवल )राहुल शेखर के  रिबीन काटकर मैच का उद्घाटन किया गया । इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों मौजूद रहे। पुराण क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष विवेक कुमार एवं आयोजनकर्ता आयुष कुमार ने बताया कि इस टूर्नामेंट का पहला मैच करवां बनाम सरवाली के बीच खेला गया, जिसमे सरवाली के टीम ने 15 ओबर खेल कर खेल 88 रन बनाया जबकि प्रतिद्वंदी कारवां के टीम 77 रन बनाई और   सरवाली की टीम ने इस मैच को 11 रन से मैच जीत लिया।, क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष विवेक कुमार के द्वारा सरवाली टीम को विजेता घोषित किया गया वही करवा कर टीम को उपविजेता घोषित किया गया किया।समापन के बाद खिलाड़ियों के संबोधित करते हुए *युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल शेखर* ने कहा कि जीवन में खेल का अपना अलग ही महत्व है । उन्होने कहा कि भौतिकवादी युग में लोग खेल से दुर होते जा रहे है जिसका दुष्प्रभाव हमारे जीवन में देखने को मिल रहा है।आगे उन्होंने खिलाड़ियों को कहा कि जीवन में किसी वक्त का पछतावा मत करो अगर कुछ अच्छा हुआ तो ठीक है अगर कुछ बुरा हुआ तो अनुभव मिलेगा दोनों से कुछ ना कुछ सीखने को मिलता है।उन्होने उपस्थित तमाम लोगो से अनुरोध किया कि अपने बच्चो को समयानुसार खेलने का समय अवश्य ताकि बच्चे मानसिक एंव शारीरिक दोनो ही तरह से स्वस्थ रहे।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...