मंत्री के काफिले में पाकिटमारो ने कई नेता ब पत्रकारों के किए पैकेट साफ़
कुर्था से सुधीर कुमार की रिपोर्ट
कुर्था हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर का गरीब संपर्क यात्रा के दौरान बिहार सरकार के अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री संतोष कुमार सुमन का गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में आगमन हुआ आगमन के दौरान उन्होंने सर्वप्रथम अमर शहीद जगदेव प्रसाद का डमकच प्रतिमा पर माल्यार्पण कर काफिला के साथ मानिकपुर बाजार पहुंचे और वहां नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया नुक्कड़ सभा के आयोजन के दौरान कार्यक्रम के पास खड़े कई नेताओं पर पॉकेटमारो ने हाथ साफ किया जानकारी के अनुसार मानिकपुर बाजार निवासी संजय गंधर्व नामक युवक के पैकेट से पॉकेट मारो ने 15 हजार रुपए गायब किए तो कृष्णा पासवान के पैकेट से 14500 रुपए और तो और पाकिट मारो ने पत्रकारों को भी नहीं बख्शा हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार सुधीर सिंह के पैकेट से भी 15 सौ रुपए मानिकपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज कुमार अकेला के 7 हजार रुपये पैकेट मार लिए हालांकि मामला तब उजागर हुआ जब लोगों ने भीड़ से हटकर अपने-अपने पैकेट जांच किए तो पैकेट से पैसा गायब पाया हालांकि उक्त काफिले में पाकिटमारो ने कई नेताओं के पैकेट पर हाथ साफ किए बता दें कि जब भी कोई भव्य कार्यक्रम कुर्था प्रखंड में आयोजित होते हैं या फिर किसी बड़े नेताओं का आगमन होता है तो इस दरमियान पॉकेटमार काफी सक्रिय हो जाते हैं चुकी पिछले वार कुर्था प्रखंड मुख्यालय में जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के कार्यक्रम के दौरान भी पाकिटमारो ने कई नेताओं के पैकेट मारे थे हालांकि ऐसी घटना इन दिनों लगातार हो रही है जब कोई बड़े नेताओं का कुर्था में आगमन होता है
