पुलिस ने हत्याकांड के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार। भेजा जेल
चेनारी (रोहतास) रोहतास जिला के चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत लाँजी गांव में 31 जनवरी 2023 को एक दिल दहला देना वाली घटना को अंजाम पुत्र द्वारा अपनी मां को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया था। इस घटना से पूरे क्षेत्र के लोग स्तब्ध एवं दुखी थे। मृतक के पति के सुचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया था। मृतक के पति मुना राम के द्वारा दिया गया आवेदन के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दिया था। प्राथमिकी में नन्दलाल राम पिता मुना राम ग्राम लाँजी थाना चेनारी जिला रोहतास को मुख्य नामजद प्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया था। तभि से आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर था। हालाकि पुलिस द्वारा आरोपी नन्दलाल राम के गिरफ्तारी हेतु उसके ठिकाने पर कई बार छापेमारी कि गई लेकिन वह पकड़ में नही आ रहा था। इस संदर्भ में चेनारी थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया की सोमवार की रात्री पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नन्दलाल राम लांजी गांव में आया हुआ है। सुचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी के लिए रवाना कर दिया गया। पुलिस ने लांजी गांव में आरोपी के घर छापेमारी कर कई दिनों से फरार चल रहे हत्या आरोपी नन्दलाल राम उम्र 20वर्ष पिता मुन्ना राम साकिम लांजी थाना चेनारी जिला रोहतास को गिरफ्तार किया है कागजी कार्रवाई पूरा करने के बाद उक्त हत्याकांड के आरोपी नन्दलाल राम को जेल भेज दिया गया।
