सुशील कुमार सिंह बेबाक तरीके से जिले में पत्रकारिता करने का काम किया है:विधायक
अरवल,पत्रकार सुशील कुमार सिंह के निधन के उपरांत डॉ भीमराव अंबेडकर वाचनालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में सभी के द्वारा सुशील कुमार सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन कर याद किया । बाद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक महानंद सिंह ने कहा कि सुशील कुमार सिंह बेबाक तरीके से जिले में पत्रकारिता करने का काम किया है। उन्होंने जो लकीर खींचा है। उसी लकीर पर जिले के पत्रकार चलें। यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उनके द्वारा किए गए कार्यों का भी सराहना किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश सचिव रामाशीष सिंह रंजन ने कहा कि सुशील कुमार सिंह ने ही मुझे सड़क पर लाकर सार्वजनिक जीवन एवं राजनीतिक रूप से आगे बढ़ाने का काम किया। उनके कारण ही हम मेरी पत्नी मेरा छोटा भाई विभिन्न पंचायतों में मुखिया पद पर रहा। उनके जाने से मुझे पारिवारिक क्षति हुई है। इस मौके पर पत्रकार कमलेश कुमार सिंह,संतोष श्रीवास्तव, जयप्रकाश सिंह,रंजीत राजन, अश्विनी कुमार,भुवनेश्वर कुमार,संजय कुमार रंजन, विनोद कुमार, प्रीतम कुमार,सत्येंद्र कुमार,मो मोजाहिद हुसैन चिन्ना,निशीकांत, राजू कुमार जेपी सेनानी के अध्यक्ष बागेश्वरी सिंह लोजपा के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र रंजन राजद के जिला अध्यक्ष जगजीवन राम, घनश्याम वर्मा हम पार्टी के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के दीनानाथ शर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेश कुमार, राम उदय उपाध्याय, निसार अख्तर अंसारी रविंद्र कनौजिया सहित कई लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार आशुतोष कुमार ने की।
