Thursday, February 9, 2023

लोकतंत्र बचाने की लड़ाई लड़ रहे थे ओवरशियर साहब _ महानंद


लोकतंत्र बचाने की लड़ाई लड़ रहे थे ओवरशियर साहब _ महानंद



अरवल भाकपा माले के नेता शाहिद कॉम उमेश चंद्र यादव उर्फ ओवरशियर साहब आज 16 वी वरसी  उनके पैतृक गांव खैर बिगहा में मनाई गई। झंडातोलन ओवरशियर साहब के धर्मपत्नी कॉमरेड तपेश्वरी देवी ने की ।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल थे भाकपा माले अरवल विधायक कॉम महानंद, भाकपा माले अरवल प्रखंड सचिव कॉमरेड महेंद्र प्रसाद, कर्पी प्रखंड सचिव कॉमरेड उपेंद्र पासवान,
नगर सचिव कॉमरेड नंदकिशोर ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्ष कॉम साधना कुमारी,उपध्यक्ष कॉम जमीला खातून, एपवा नेत्री कॉम लीला वर्मा, जिला कमेटी सदस्य कॉमरेड बादशाह प्रसाद, टुन्ना शर्मा सहित दर्जनों पार्टी के नेता कार्यकर्ता और गन्यमान लोग उपस्थित थे। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य कॉमरेड रविंद्र यादव ने किया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले विधायक कॉम महानंद ने कहा कि शहिद कॉम उमेश चंद्र यादव लोकतंत्र को मजबूत करने की लड़ाई लड़ रहे थे आज उन्ही की लड़ाई को भाकपा माले आगे बढ़ा रही है। आगे उन्होंने कहा कि आज देश में लोकतंत्र और संविधान पर फासीवाद का हमला तेज हो गया है। देश की संपति को कॉरपोरेट घरानों को सौंप रही है,रोजगार खत्म हो गई है किसानों को कर्जा माफ करने बजाए कॉरपोरेट घरानों का कर्जा माफ किया जा रहा है। आज महंगाई चरम पर पहुंच गई है। आज पूरा देश त्राहिमाम कर रही है लेकिन भाजपा सरकार को इससे बेखबर है और उल्टे बड़े लोगों के पक्ष में वकालत कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि आज देश में लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए लोगो को सड़क पर उतरने की जरूरत है। इन्हीं सवाल को लेकर भाकपा माले 15 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में एक विशाल रैली करने जा रही है उन्होंने रैली में शामिल होने के लिए सभी लोगों से अपील भी किया। उन्होंने आगे बताया कि भाकपा माले का 11 वा राष्ट्रीय महाधिवेशन 15_20 फरवरी तक पटना में होगा जिसमे देश के सभी राज्यों से प्रतिनिधि भाग लेंगे। महाधिवेशन का उद्घाटन सत्र लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ रैली 15 फरवरी से होगा और यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी शहिद  कॉम उमेश चंद्र यादव उर्फओवरशियर साहब की।
बादशाह प्रसाद 
कार्यालय सचिव
भाकपा माले अरवल

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...