Thursday, February 9, 2023

पैक्स गोदाम मसही में डिजिटल साक्षरता उमंग महोत्सव का आयोजन

पैक्स गोदाम मसही में  डिजिटल साक्षरता उमंग महोत्सव का आयोजन


कैमूर/भभुआ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट

 भगवानपुर प्रखंड के पैक्स गोदाम मसही में निरंतर ट्रस्ट के द्वारा डिजिटल साक्षरता उमंग महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों चैनपुर भगवानपुर कुदरा में संचालित अप्लाइड डिजिटल साक्षरता केंद्रों के 32 गांवों ककी महिलाओं एवं एडल्ट एजुकेटर्स ने हिस्सा लिया। निंरतर द्वारा महिलाओं के साथ डिजिटल साक्षरता का कार्यक्रम बिहार राज्य के गया रोहतास कैमूर जिले के एवं उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में चलाया जा रहा है इसलिए मेलेे में गया रोहतास व प्रतापगगढ़ के साक्षरता कार्यक्रम के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सहजनी शिक्षा केंद्र ललिक्षुर उत्तरप्रदेश के साथी भी इस काार्यक्रम में शामिल हुए। साथ ही साक्षरता व टीम के सदस्य निशी और अनिता ने कार्यक्रम में भागीदारी दी।द दीपमालाल संस्था कैमूर की सचिव उर्मिला देवी व गया तथा रोहतास की फेडरेशन सदस्य भी शामिल हुई। कार्यक्रम का संचालन निशी के द्वारा कियाग या। सरैया गांव के मुखिया उमेश दूबे को स्वागत करते हुए उन्हें साक्षरता की एहमिययत के बार में अपने विचार साझा करने के लिए आमंत्रित किया। मुखिया ने साक्षरता के महत्व और महिलाओं को इन केंद्रों से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। मेले में महिलाओं ने अनेक रंगारंग कार्यकम प्रस्तुत किये।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...