Thursday, February 9, 2023

नौबतपुर थाने की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

नौबतपुर थाने की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 



गिरफ्तार व्यक्ति दुल्हिन बाजार थाना अंतर्गत पीलाचक गांव निवासी मनोज कुमार का पुत्र अभिषेक कुमार बताया जाता है।


 नौबतपुर इलाके की रहने वाली है। पीड़ित युवती ने थाना को दिए लिखित बयान में बताया कि कुछ दिनों पूर्व मध्य प्रदेश के कर्मवीर नगर में रहने वाली अपनी ममेरी बहन के यहां गई थी। जहाँ पास में ही अभिषेक रहता था। उसका दोस्ती मेरे ममेरे भाई से था।इस कारण उसका घर पर आना जाना था। मेरी ममेरी बहन नर्सिंग की क्लास करने जाती थी।तब घर मे अकेला पाकर अभिषेक आने जाने लगा। उसने कहाँ की तुम्हारा एडमिशन भी नर्सिंग में करा देता हूँ। मैं जब अपने स्वजनों से राय विचार किया तो उन्होंने सहमति दे दी।इसके बाद मेरी ममेरी बहन द्वारा एडमिशन के लिये फोन पे से 50 हज़ार की राशि अभिषेक को भेजा गया। एडमिशन के नाम पर मुझे कोचिंग संस्थान ले गया।जहां उसने मेरे साथ कुछ तस्वीर खींच लिया। जिसके बाद उस तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...