नौबतपुर थाने की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार व्यक्ति दुल्हिन बाजार थाना अंतर्गत पीलाचक गांव निवासी मनोज कुमार का पुत्र अभिषेक कुमार बताया जाता है।
नौबतपुर इलाके की रहने वाली है। पीड़ित युवती ने थाना को दिए लिखित बयान में बताया कि कुछ दिनों पूर्व मध्य प्रदेश के कर्मवीर नगर में रहने वाली अपनी ममेरी बहन के यहां गई थी। जहाँ पास में ही अभिषेक रहता था। उसका दोस्ती मेरे ममेरे भाई से था।इस कारण उसका घर पर आना जाना था। मेरी ममेरी बहन नर्सिंग की क्लास करने जाती थी।तब घर मे अकेला पाकर अभिषेक आने जाने लगा। उसने कहाँ की तुम्हारा एडमिशन भी नर्सिंग में करा देता हूँ। मैं जब अपने स्वजनों से राय विचार किया तो उन्होंने सहमति दे दी।इसके बाद मेरी ममेरी बहन द्वारा एडमिशन के लिये फोन पे से 50 हज़ार की राशि अभिषेक को भेजा गया। एडमिशन के नाम पर मुझे कोचिंग संस्थान ले गया।जहां उसने मेरे साथ कुछ तस्वीर खींच लिया। जिसके बाद उस तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया।
