वक्फ की भुमि को अतिक्रमण मुक्त करायें जिला प्रशासन : निसार अख्तर अंसारी
अरवल जिला औकाफ कमेटी अरवल की एक मिटिंग आज जिलाध्यक्ष हाजी इस्लाम अंसारी की अध्यक्षता में हुई, एक दिन पहले जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने अपने कार्यालय कक्ष में औकाफ कमेटी की मिटिंग औकाफ की भुमि के भौतिक स्थिति से अवगत होने को लेकर हुई थी. जिसे औकाफ के वैसे भुमि को चिंहित कर के यदि किसी तरह की अतिक्रमित है तो उसे अतिक्रमण मुक्त कराना है. बैठक में अल्पसंख्यकों से संबंधित अन्य समस्याओं पर भी बिचार विमर्श किया गया. परित्यक्ता योजना, अल्पसंख्यक ऋण योजना, पर भी चर्चा किया गया. साथ ही अल्पसंख्यक छात्रावास, अल्पसंख्यक आवासीय बिधालय, अल्पसंख्यक बहुदेशीय भवन को अब नहीं बनायें जाने पर गहरी चिंता जताई गई और इन योजनाओं पर जल्द से जल्द समुचित कदम उठाते हुए कार्यान्वयन करने की मांग किया गया. जब तक भुमि की उपलब्धता नही होती है तब तक के लिए किराये के मकान या कोई अन्य सरकारी भवन में आवासीय अल्पसंख्यक बिधालय को चलाया जाना चाहिए. नरगा कब्रिस्तान के मेड को तोड़ने पेड़ को काटने पर भी चिंता ब्यक्त करते हुए जल्द से जल्द इस कब्रिस्तान की घेराबंदी करने की मांग हुई.
बैठक में जिला सचिव एडवोकेट निसार अख्तर अंसारी, उपाध्यक्ष मौलाना मिन्नततुल्लाह अंसारी, उप सचिव जमील अख्तर, वाहीद अली, मो कैफ, मो समी, शब्बीर अहमद खान, मानव अली उपस्थित थे.
