Thursday, February 9, 2023

भारत स्काउट और गाइड जिला अरवल के स्काउट गाइड ने तृतीय सौपान प्राप्त गाइड सुश्री प्रियांशु कुमारी का अचानक तबीयत खराब हो जाने के कारण दिनांक 8 फरवरी 2023 को उसकी मृत्यु हो गई

भारत स्काउट और गाइड जिला अरवल  के स्काउट गाइड ने तृतीय सौपान प्राप्त गाइड सुश्री प्रियांशु कुमारी का अचानक तबीयत खराब हो जाने के कारण दिनांक 8 फरवरी 2023 को उसकी मृत्यु हो गई 


अरवल पूरे स्काउट गाइड इस सूचना के बाद पूरी अरवल जिला का स्काउट गाइड अपने आप को हास्यप्रद हो गया  तत्पश्चात अरवल जिले के स्काउट गाइड में प्रियांशु कुमारी के लिए एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि का आयोजन किया
आयोजन विजय कुमार सिन्हा जिला संगठन आयुक्त स्काउट अरवल के निर्देशानुसार सूरज कुमार राज पुरस्कार प्राप्त एवं स्काउट मास्टर अमरेंद्र कुमार स्काउट ने कैंडल मार्च का आयोजन किया है जो प्लस टू उच्च विद्यालय अरवल से चलकर विभिन्न मोर होते हुए ब्लाक के पास खत्म किया गया उस कार्यक्रम में सतीश कुमार नीतीश कुमार स्वाति कुमारी ज्ञानवी कुमारी के साथ-साथ स्काउट गाइड के बच्चों ने बढ़ चढ़कर उस कैंडल मार्च में भाग लिया ताकि मेरी प्यारी गाइड प्रियांशु कुमारी की आत्मा को शांति मिले पूरे अरवल जिला के स्काउट गाइड ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि भगवान उसकी आत्मा को शांति प्रदान करें ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दे

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...