Wednesday, March 15, 2023

कांशीराम का 89 वा जयंती मनाया गया

कांशीराम का 89 वा जयंती मनाया गया 



अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट


 अरवल  जिला स्थित बसपा कार्यालय में बहुजन नायक बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम साहब का 89 वा जयंती समारोह बसपा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह यादव की अध्यक्षता में भव्य तरीका से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव अलख निरंजन पाल उपस्थित हुए बहुजन समाज पार्टी के जिला कमेटी प्रखंड कमेटी विधानसभा कमेटी एवं बूथ कमेटी के सैकड़ों साथियों के द्वारा मान्यवर कांशीराम साहब के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया बसपा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह यादव ने कहा कि बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब के अथक प्रयास से ओबीसी इबीसी को मंडल कमीशन में आरक्षण मिलने का काम हुआ मान्यवर कांशीराम साहब कहां करते थे जिसकी जितनी संख्या भारी सत्ता में उसकी उतनी भागीदारी मिलनी चाहिए मान्यवर कांशीराम साहब ने डॉक्टर बी आर अंबेडकर द्वारा रचित संविधान को ही अपना सब कुछ मानते हुए बहुजन समाज पार्टी का संविधान भारतीय संविधान को ही  बताने का काम किया बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम साहब ने कहा था कि जब तक बहुजन का बेटा या बेटी भारत के प्रधानमंत्री नहीं बनेगा तब तक भारत का सपना पूरा नहीं होगा उन्होंने कहा था सम्राट अशोक की तरह भारत में शासन की आवश्यकता है मान्यवर कांशीराम साहब को भारत रत्न की उपाधि देने के लिए अरवल जिला कमेटी से प्रस्ताव पारित किया गया है एवं प्रस्ताव में कहा गया है बहुजन समाज पार्टी अरवल जिला इकाई भारत के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मांग करेगा पचासी परसेंट के बाद करने वाले जीवन भर समाज के सेवा करने वाले देश में मंडल कमीशन देने वाले मान्यवर कांशीराम साहब को भारत रत्न की उपाधि से नवाजा जाए बैठक को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम साहब के पद चिन्हों पर चल करें भारत को आगे बढ़ाया जा सकता है महासचिव अखिलेश कुमार ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के साथियों से आग्रह है की मजबूती के साथ कमेटी बनाने का काम करें बहुजन समाज पार्टी के जिला सचिव दिलीप कुमार ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी एक निशान है और मिशन के काम अधिक रूप से युवा वर्गों को करना चाहिए ताकि भारत के संविधान मजबूत हो बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि मजबूती के साथ संगठन को आगे बढ़ाना है वक्ताओं ने बहुजन समाज पार्टी को मजबूती के लिए संकल्प लेने का काम किया जयंती समारोह को प्रखंड अध्यक्ष मंटू यादव प्रखंड उपाध्यक्ष नंदकिशोर का विधानसभा महासचिव आर्यन राज विधानसभा अध्यक्ष संजय रविदास जिला कमेटी के सदस्य राजनीश यादव अधिवक्ता विनय सिंह सुरेश दास शिवदास एवं दर्जनों लोगों ने अपनी बात को रखा

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...