तेजस्वी की सरकार सिर्फ बिहार की जनमानस को ठगने की काम कर रही है। भास्कर कुमार
अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट
अरवल महागठबंधन की सरकार में आम नागरिक असहज एवं असुरक्षित,/ पूर्व उप प्रमुख सह भाजपा नेता भास्कर कुमार ।
बिहार की जनता अपने को ठगी हुई महसूस कर रही हैं बिहार प्रदेश में अपराध एवं आपत्तिजनक कार्यों का सिलसिला बढ़कर चरम प्रकाष्ठा पर पहुंच चुकी है ,पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत पंचायतों में किसी प्रकार का जनहित में कोई कार्य नहीं किया जा रहा है नीतीश और तेजस्वी की सरकार सिर्फ बिहार की जनमानस को ठगने की काम कर रही है। बिहार की जनता के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में किसी भी प्रकार का कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है अस्पतालों में दवा नहीं है ,समय पर चिकित्सक नहीं है ,कोई जांच करने के लिए यंत्र नहीं सिर्फ व्यापक भ्रष्टाचार है। वही हाल शिक्षा व्यवस्था का है स्कूलों में मध्यान्ह भोजन के नाम पर केवल लूट खसोट हो रहा है बच्चों का भविष्य के साथ खिलवाड़ मजाक किया जा रहा है किसी भी प्रकार का कोई किताब एवं पोशाक उपलब्ध नहीं कराया जा रहे हैं ।विधवा, विकलांग, एवं वृद्धावस्था पेंशन के लिए लोग भटके हुए चल रहे हैं इनकी आवाज सुनने के लिए कोई पदाधिकारी के पास समय नहीं है भ्रष्ट सरकार के भ्रष्ट पदाधिकारी अपने पावर के मद में मस्त हैं यह सरकार गरीब दलित शोषित वंचितों के विकास में बाधक है आगे आने वाले समय में बिहार की जनमानस इस सरकार के खिलाफ बिगुल फूंक कर सरकार को उखाड़ फेंकने की काम करेगी एवं बिहार की जनता को भेदभाव रहित मजबूत जन भावनाओं को कद्र करने वाली भारतीय जनता पार्टी अपना मुख्यमंत्री बिहार की जनता को समर्पित करेगी।

