अरवल मे हुसैनी मस्जिद बनाने वाले कारीगर को सम्मानित किया गया
अरवल से सेराज अख्तर की रिपोर्ट
अरवल जिला के रसीदपुर में हुसैनी मस्जिद में आलीशान मीनार बनाने वाले कारीगर को हौसला अफजाई के लिए सम्मानित किया गया ,
कारीगर सम्मानित समारोह का अध्यक्षता हुसैनी मस्जिद के सचिव मोहम्मद आजाद खान ने किया, मुख्य अतिथि के रुप में जिला पार्षद सदस्य अरवल शाह शाद एवं नगर उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शाह फराज
नगर परिषद वार्ड नंबर 2 के प्रतिनिधि मनोज कुमार एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर जफर खान
एवं हुसैनी कमेटी के कार्यकर्ता के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ता
एवं नेताओं ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया बनारस से आए कारीगर मोहम्मद राजा के साथ हेल्पर तेजू ,उपेंद्र कुमार को भी सम्मानित किया गया, सम्मानित कारीगर एवं हेल्पर ने कहा कि सैकड़ों जगह हम लोगों ने मस्जिद के आलीशान मीनार बनाया है लेकिन किसी मस्जिद के लोगों ने सम्मानित नहीं किया हम लोग हुसैनी मस्जिद के कमेटी के साथ-साथ यहां के लोगों का एहसानमंद है कि हम लोग छोटे मोटे कारीगर को सम्मानित करके बहुत बड़ा कार्य किया है
कारीगर सम्मानित समारोह का अध्यक्षता हुसैनी मस्जिद के सचिव मोहम्मद आजाद खान ने किया, मुख्य अतिथि के रुप में जिला पार्षद सदस्य अरवल शाह शाद एवं नगर उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शाह फराज
नगर परिषद वार्ड नंबर 2 के प्रतिनिधि मनोज कुमार एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर जफर खान
एवं हुसैनी कमेटी के कार्यकर्ता के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ता
एवं नेताओं ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया बनारस से आए कारीगर मोहम्मद राजा के साथ हेल्पर तेजू ,उपेंद्र कुमार को भी सम्मानित किया गया, सम्मानित कारीगर एवं हेल्पर ने कहा कि सैकड़ों जगह हम लोगों ने मस्जिद के आलीशान मीनार बनाया है लेकिन किसी मस्जिद के लोगों ने सम्मानित नहीं किया हम लोग हुसैनी मस्जिद के कमेटी के साथ-साथ यहां के लोगों का एहसानमंद है कि हम लोग छोटे मोटे कारीगर को सम्मानित करके बहुत बड़ा कार्य किया है




