स्वच्छता अभियान के तहत दसवीं एवं ठेला वितरण किया गया
कुर्था, प्रखंड क्षेत्र के निघवां एवं मानिकपुर पंचायत में बिहार लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत कचरा उठाव को लेकर डस्टबीन एवं ठेला वितरण का विधिवत उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ जियाउल हक,पैक्स अध्यक्ष रवि प्रकाश,मुखिया रानी देवी,अशोक कुमार चौधरी एवं प्रखंड स्वच्छता कॉर्डिनेटर सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से किया वहीं वार्डो में सफाई के लिए ठेले का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया तथा स्वच्छता सामग्री वितरण किया गया इस मौके पर बीडीओ डॉ जियाउल हक ने कहा कि गांव के नली गली भी अब चकाचक दिखेगा सरकार की योजनाओं के तहत चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत प्रत्येक वार्ड में साफ सफाई करने के लिए ग्रामपंचायत के द्वारा सफाईकर्मी की बहाली की गई है जिससे अब शहर की तरह गांव के गली भी ज्यादा साफ-सफाई दिखेगा और बीमारियों से लोगों को निजात मिलेगी वहीं निघवां पंचायत के मुखिया रानी देवी एवं मानिकपुर पंचायत के मुखिया अशोक कुमार चौधरी ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि अपने घर के पास गंदगी नहीं फैलाएं साफ सफाई पर ध्यान दें और बीमारी को दूर भगाएं इसमें सरकार आपका सहयोग करने में जुटी है उसका पालन करने में सहयोग दें तभी गांव स्वस्थ और साफ-सफाई रहेगा । अब घर से निकले कचरे को एक ही जगह इकट्ठा करके उसे रिसाइक्लिंग किया जाएगा इसके लिए अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई बनाया जाएगा । इस मौके पर पंचायत सेवक रामफल कुमार,लेखापाल दीपमाला कुमारी,स्वच्छता सुपरवाइजर अनिता कुमारी एवं दोनों पंचायत के वार्ड सदस्य, सफाई कर्मी समेत गांव के कई महिला-पुरुष मौजूद थे
