Thursday, March 16, 2023

स्वच्छता अभियान के तहत दसवीं एवं ठेला वितरण किया गया

स्वच्छता अभियान के तहत दसवीं एवं ठेला वितरण किया गया

कुर्था से सुधीर कुमार की रिपोर्ट
कुर्था,  प्रखंड क्षेत्र के निघवां एवं मानिकपुर पंचायत में बिहार लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत कचरा उठाव को लेकर डस्टबीन एवं ठेला वितरण का  विधिवत उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ जियाउल हक,पैक्स अध्यक्ष रवि प्रकाश,मुखिया रानी देवी,अशोक कुमार चौधरी एवं प्रखंड स्वच्छता कॉर्डिनेटर सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से किया वहीं वार्डो में सफाई के लिए ठेले का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया तथा स्वच्छता सामग्री वितरण किया गया इस मौके पर बीडीओ डॉ जियाउल हक ने कहा कि गांव के नली गली भी अब चकाचक दिखेगा सरकार की योजनाओं के तहत चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत प्रत्येक वार्ड में साफ सफाई करने के लिए ग्रामपंचायत के द्वारा सफाईकर्मी की बहाली की गई है जिससे अब शहर की तरह गांव के गली भी ज्यादा साफ-सफाई दिखेगा और बीमारियों से लोगों को निजात मिलेगी वहीं निघवां पंचायत के मुखिया रानी देवी एवं मानिकपुर पंचायत के मुखिया अशोक कुमार चौधरी ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि अपने घर के पास गंदगी नहीं फैलाएं साफ सफाई पर ध्यान दें और बीमारी को दूर भगाएं इसमें सरकार आपका सहयोग करने में जुटी है उसका पालन करने में सहयोग दें तभी गांव स्वस्थ और साफ-सफाई रहेगा । अब घर से निकले कचरे को एक ही जगह इकट्ठा करके उसे रिसाइक्लिंग किया जाएगा इसके लिए अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई बनाया जाएगा । इस मौके पर पंचायत सेवक रामफल कुमार,लेखापाल दीपमाला कुमारी,स्वच्छता सुपरवाइजर अनिता कुमारी एवं दोनों पंचायत के वार्ड सदस्य, सफाई कर्मी समेत गांव के कई महिला-पुरुष मौजूद थे

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर्ट। डेहरी (रोहतास) डेहरी के स्टेशन रोड के रहने वाले दो दोस्तों की औरंगाबाद में एक्सीडेंट में मौत हो गई। जपला-नवीनगर रोड के तेतरिया-नवनेर गांव के पास हादसा हुआ है। दोनों दोस्त शादी समारोह से वैगन-आर कार से वापस लौट रहे थे। गाड़ी बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और दोनों की मौत हो गई। मृतक मनीष कुमार स्टेशन रोड के गुरू कृपा मेडिकल हॉल के मालिक विश्वनाथ गुप्ता का पुत्र मनीष कुमार है तथा एक अन्य समीप के चाय दुकान उमेश कुमार का पुत्र सोनू कुमार बताया जा रहा है मृतक मनीष मेडिकल दुकान चलाता था। घर की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। विश्वनाथ गुप्ता हृदय रोग से पीड़ित थे। मनीष उनको इलाज के लिए दिल्ली ले जाने वाला था। मनीष की एक बेटी और एक बेटा है। पत्नी मुन्नी देवी, मां निर्मला देवी सबका रो-रोकर हालत खराब है। सोनू घर का बड़ा बेटा था। दोनों की मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मची है।

डेहरी के 2 दोस्तो की औरंगाबाद में मौत  पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार  मौके पर ही दोनों ने तोड़ा दम रोहतास:-- ब्यूरो चीफ दिनेश तिवारी की रिपोर...